₹2 के स्टॉक ने कैसे बनाया 4 महीने में 1लाख को 35लाख रुपए?
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल है, इसके बावजूद कुछ शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं
अच्छा परफॉर्म करने वाले शेयरों में एक पैकेजिंग कंपनी केसर कॉरपोरेशन लिमिटेड का नाम आता है
इस शेयर ने साल 2022 में अपने निवेशकों को शानदार कमाई करके दी है
मल्टीबैगर स्टोक
जनवरी 2022 में यह शेयर स्टॉक मार्केट में ₹2 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा था
यह शेयर 4 महीने में ही ₹2 से ₹102 पहुंच गया, इसने 4 महीने में 3500% से ज्यादा रिटर्न दिया है
अगर जनवरी में इस शेयर में 1लाख रुपए लगाए गए होते, तो अब तक वह 35लाख रुपए हो गए होते.
अन्य स्टोरीज़ पढ़ें