Wardwizard innovations share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future: हैलो दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के स्टोक और फ्युचर बिजनेस माडल की एनालिसिस के अनुमान से Wardwizard innovations share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
Wardwizard innovations कम्पनी इलैक्ट्रिक व्हिकल बनाने वाली एक उभरती हुई कम्पनी है। कम्पनी के पास फ्युचर मे ग्रोथ करने के भरपूर अवसर दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी का स्टोक साल 2020 तक 6-7 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन फिलहाल कम्पनी का स्टोक अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है।
तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में फ्युचर मे Wardwizard innovations share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?
Wardwizard innovations share price target 2022
Table of Contents
Wardwizard innovations company एक इलैक्ट्रिक व्हिकल बनाने वाली कंपनी है। Wardwizard innovations company देश की पहली कम्पनी है जो इलैक्ट्रिक बाइक और इलैक्ट्रिक स्कुटर दोनों का प्रोडेक्शन करती है।
Wardwizard innovations company के पास 450+ डिलर हैं। कम्पनी के अभी के समय मे एक दर्जन से ज्यादा E-Bike और स्कुटर मार्केट में उपलब्ध हैं। कम्पनी की E-BIKE Joy की मार्केटिंग सेल्स लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ रही है।
अगर हम Wardwizard innovations share price target 2022 की बात करें तो हमें बहुत जल्द कम्पनी का स्टोक अपने लाइफ टाइम हाई की तरफ जाता हुआ दिखाई देगा। हमें Wardwizard innovations share price target 2022 में 105 रुपए से लेकर 120 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Brightcom group ncompany Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Wardwizard innovations share price target 2023
Wardwizard innovations company गुजरात में अपना एक नया प्रोजेक्ट सेट अप कर रही है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने इस नए प्रोजेक्ट के जरिए उन सभी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बना रही है। जो चीजें कम्पनी को अपने इलैक्ट्रिक व्हिकल के लिए जरूरी हैं।
इससे कम्पनी को अपने इलैक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट को दुसरी कम्पनियों से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आगे आने वाले समय में कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन पर भी अच्छा असर पड़ता हुआ दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें:– Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
वहीं यदि हम Wardwizard innovations company के प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसा तभी देखने को मिलता है जब प्रमोटर को इस बात का पुरा विश्वास हो कि कम्पनी फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
अगर हम Wardwizard innovations share price target 2023 की बात करें तो हमारी एनालिसिस के अनुमान से Wardwizard innovations share price target 2023 तक 140 रुपए से लेकर 155 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Wardwizard innovations share price target 2025
Wardwizard innovations company इंडिया की ऐसी पहली कम्पनी है जो इलैक्ट्रिक व्हिकल सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स बाइक और इलैक्ट्रिक स्कुटर दोनों की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। कम्पनी ने जब से गुजरात के वडोदरा में अपना प्लांट लगाने की घोषणा की है। तभी से कम्पनी के स्टोक प्राइज तेजी से बढ़ रही है।
पिछले दो साल से Wardwizard innovations company के इलैक्ट्रिक व्हिकल की सेल्स ग्रोथ लगातार क्वार्टर दर क्वार्टर डबल होती जा रही है। कम्पनी फ्युचर मे इंडिया के इलैक्ट्रोनिक व्हीकल में बाइक और स्कुटर सेगमेंट में लिडिंग कम्पनी बनती हुई दिखाई दे रही है।
अगर हम Wardwizard innovations share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी है और सबसे अच्छी बात कि Wardwizad innovations company एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि हमें फ्युचर मे Wardwizard innovations share price target 2025 तक 220 रुपए से लेकर 235 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Jindal Drilling Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Wardwizard innovations share price target 2030
Wardwizard innovations company का मैनेजमेंट अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहा है। कम्पनी फ्युचर मे इलैक्ट्रोनिक व्हीकल सेगमेंट में ओर भी नये प्रोजेक्ट पर काम करती हुई दिखाई देगी।
Wardwizard innovations company एक कर्ज मुक्त कम्पनी होने के कारण कम्पनी को अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई परेशानी आती हुई दिखाई नहीं दे रही है। हमारी भारत सरकार भी इलैक्ट्रोनिक व्हीकल सेगमेंट को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रही है। जिसका फायदा Wardwizard innovations company को भी होता हुआ दिखाई देगा।
वहीं यदि हम Wardwizard innovations share price target 2030 की बात करें तो हमें Wardwizard innovations share price target 2030 तक 550 रुपए से लेकर 620 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Is a good time to buy wardwizard innovations company share?
क्या यह wardwizard innovations company के स्टोक खरीदने का सही समय है?
अभी के समय मे Wardwizard innovations company के शेयर प्राइज में गिरावट देखने को मिल रही है। कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस माडल भी फ्युचर को देखते हुऐ काफी अच्छा माना जा रहा है।
अगर आप लोग भी इस कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार कि फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनियों में हर गिरावट में खरीदारी का मौका ढूंढ सकते हो।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस से आपको Wardwizard innovations company share price target 2022, 2023, 2025, 2030 का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक में अपनी मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही हमें किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-
- SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
- Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shyam century ferrous Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Affle india Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Mahindra and Mahindra (M&M) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- SRF Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi