पिछले एक साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 10 मल्टीबैगर स्टोक
कुछ पैनी स्टोक निवेशकों के लिए बने मल्टीबैगर स्टोक
पिछले एक साल से कुछ पैनी स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 स्टोक की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में अपने इंवेस्टर को 2000% से ज्यादा रिटर्न दिया है। ये सभी पैनी स्टोक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक बन गए हैं।तो चलिए ये जान लेते हैं कि पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 2000% से ज्यादा रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
पिछले एक साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 10 मल्टीबैगर स्टोक
1. HCP Plastene Bulk pack
Table of Contents
HCP Plastene Bulk pack कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर 570 रुपए के आसपास चल रहा है। एक साल पहले इस स्टोक का प्राइज 8 रुपए चल रहा था। इस अवधि में इस कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को करीबन 6800% का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें:– Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
2. Salem Erode Investments
Salem Erode Investments कम्पनी के स्टोक का प्राइज पिछले एक साल में 2.75 रुपए से 110 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि में स्टोक के प्राइज में 4000% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। अगर आपने इस कम्पनी के स्टोक मे एक साल पहले एक लाख रुपए लगाए होते तो आपके पैसे 40 लाख रुपए हो गये होते।
3. Vegetable Product
पिछले एक साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 10 मल्टीबैगर स्टोक मे अगला स्टोक है Vegetable Product Stock. पिछले एक साल में इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को करीब 3000% रिटर्न दिया है। एक साल पहले कम्पनी के स्टोक का प्राइज 2.70 रुपए था। जोकि इस समय पर 82 रुपए पर चल रहा है।
ये भी पढ़ें:– Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
4. Cressanda Solution
इस लिस्ट में अगली कम्पनी का नाम है Cressanda Solution company. एक साल पहले इस पैनी स्टोक का प्राइज सिर्फ 50 पैसे थी। लेकिन यह पैनी स्टोक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक बन गया है। इस स्टोक ने पिछले एक साल में अपने इंवेस्टर को 3000% का रिटर्न दिया है। इस समय पर Cressanda Solution company के स्टोक का प्राइज 15. 70 रुपए चल रहा है।
5. Flomic Global Logistics
पिछले एक साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 10 मल्टीबैगर स्टोक की लिस्ट में अगले स्टोक का नाम है Flomic Global Logistics Company. इस कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 2500% का रिटर्न दिया है। इस समय पर Flomic Global Logistics Company Stock Price 128 रुपए पर चल रहा है, जोकि एक साल पहले 5 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था।
ये भी पढ़ें:– Jindal Drilling Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
6. Brightcom Group Company
Brigade Group Company Stock Price Today 86 रुपए चल रहा है। जोकि एक साल पहले 3.90 रुपए चल रहा था। पिछले एक साल की अवधि में इस कम्पनी के स्टोक मे करीब 2100% तक की तेजी देखने को मिल रही है।
7. ISF Company Stock
पिछले एक साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 10 मल्टीबैगर स्टोक की लिस्ट में अगला नाम है ISF Company Stock. पिछले एक साल में ISF Company Stock Price में 2100% तक की तेजी देखने को मिली है। ISF Company Stock Price Today 21.30 चल रहा है। जोकि एक साल पहले तक एक रुपए पर ट्रेंड कर रहा था।
ये भी पढ़ें:– Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
8. Chennai Ferrous Industries Company
Chennai Ferrous Industries Company Stock Price Today 100 रुपए चल रहा है। जोकि एक साल पहले तक 4.80 रुपए पर चल रहा था। इस अवधि में Chennai Ferrous Industries Company Stock Price में 1900% तक की तेजी देखने को मिली है।
9. Radhe Developer Company
Radhe Developer Company Stock Price Today 170 रुपए देखने को मिल रहा है। जोकि एक साल पहले तक 8.70 था। पिछले एक साल में इस कम्पनी के स्टोक मे करीबन 1900% की तेजी देखने को मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें:– Ruchi soya Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
10. Adinath Textiles Company
Adinath Textiles Company Stock Price Today 59 रुपए चल रहा है। जोकि एक साल पहले तक 3.28 रुपए था। पिछले एक साल में इस कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को करीबन 1700% का रिटर्न कमा कर दिया है।
इस तरह के पैनी स्टोक मे निवेश करना काफी रिस्की काम है। लेकिन अगर आप किसी अच्छी कम्पनी के पैनी स्टोक मे पैसा इंवेस्ट करते हैं तो आप उस कम्पनी में इतने पैसे का ही इंवेस्ट करें जितने पैसे आप गंवाने के लिए तैयार हो।
ये भी पढ़ें:-
- SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
- Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shyam century ferrous Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Affle india Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Mahindra and Mahindra (M&M) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- SRF Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi