Tejas network share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future: हैलों दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान से टाटा ग्रुप की कम्पनी Tejas network share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।
टाटा ग्रुप की इस कम्पनी के स्टोक ने पिछले साल अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। Tejas network का शेयर पिछले साल मल्टी बैगर स्टोक साबित हुआ था और इस साल की शुरुआत से ही इस स्टोक में तेजी देखने को मिल रही है।
तो चलिए ये जान लेते हैं कि कम्पनी का बिजनेस किस प्रकार का है और कम्पनी का बिजनेस माडल फ्युचर को देखते हुऐ कैसा है। साथ ही ये भी समझेंगे कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में फ्युचर मे Tejas network share price target क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– ASAL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Tejas network share price target 2022 in hindi?
तेजस नेटवर्क शेयर प्राइज टार्गेट 2022
Table of Contents
टाटा ग्रुप की इस कम्पनी ने अपने वायरलैस प्रोडक्ट की सेवाओं को बेहतर करने के लिए Saankhya Labs Pvt. Ltd. कम्पनी का अधिग्रहण किया है। Tejas network कम्पनी ने इस कम्पनी में 64.4% की हिस्सेदारी के लिए 283.9 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है।
इस हिस्सेदारी के बाद Saankhya Labs Pvt Ltd Tejas network कम्पनी के मैजोरिटी वाली सब्सिडरी कम्पनी बन जाएंगी। इसके बाद बचीं हुई 35.6% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण कम्पनी मर्जर प्रिक्रिया के द्वारा पुरा करेंगी। यह मर्जर प्रिक्रिया अगले 120 दिनों के अन्दर पुरी कर दी जाएगी। इस खबर के बाद Tejas network कम्पनी के स्टोक लगातार बढ़ रहे हैं।
अगर हम Tejas network share price target 2022 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि जैसे जैसे कम्पनी की Saankhya Labs Pvt Ltd कम्पनी पर अधिग्रहण की प्रक्रिया पुरी होती दिखाई देगी। कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छा रैली देखने को मिल सकता है। साल 2022 में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 680 रुपए से लेकर 710 रुपए तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें:– Axis bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Tejas network share price target 2023 in hindi?
तेजस नेटवर्क शेयर प्राइज टार्गेट 2023
Saankhya Labs Pvt Ltd कम्पनी की शुरुआत 2007 में हुई थी। Saankhya Labs Pvt Ltd कम्पनी ने सेलुलर वायरलेस, ब्रॉडकास्ट रेडियो और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ साथ ग्राउंड टर्मिनल के लिए काफी तरह के सिस्टम और सेमी कंडक्टर प्रोडक्ट को डेवलप किया हुआ है। भारत के अलावा दुनिया के दुसरे कई देशों में भी Saankhya Labs Pvt Ltd कम्पनी ने अच्छा कस्टमर बेस बना रखा है।
जिसका सीधा फायदा Tejas network कम्पनी को मिलता हुआ दिखाई देगा। इस कम्पनी के अधिग्रहण के बाद कम्पनी अपने प्रोडक्ट को ओर अच्छी तरह से डेवलपमेंट कर पाएगी और साथ साथ कम्पनी के कस्टमर इंडिया के साथ दुसरे देशों में भी तेजी से बढ़ते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:– Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
अगर हम Tejas network share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक पिछले साल भी मल्टीबैगर स्टोक साबित हुआ था। तेजस नेटवर्क के स्टोक मे पिछले एक साल में 180% की तेजी देखने को मिल चुकी है। हमारी एनालिसिस के हिसाब से कम्पनी का बिजनेस काफी एडवांस डिजिटल टैक्नोलॉजी पर बेस है।
कम्पनी के बिजनेस माडल के हिसाब से तो कम्पनी के पास भविष्य में ग्रोथ करने के अच्छे अवसर हैं। इसको देखते हुए ही यह स्टोक निवेशकों की पसंद बना हुआ है।अगर कम्पनी के स्टोक मे तेजी बरकरार रही तो हमें फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 825 रुपए से लेकर 875 रुपए तक देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:– Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Tejas network share price target 2025
तेजस नेटवर्क शेयर प्राइज टार्गेट 2025
Tejas network company Opticel fiber नेटवर्क बिछाने के मामले में इंडिया की नंबर वन कम्पनी है। कम्पनी के साथ डिजिटल टैक्नोलॉजी सेक्टर से बड़े बड़े कस्टमर जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों एयरटेल कम्पनी ने भी अपने Optical fibre नेटवर्क को मजबूत करने के लिए तेजस नेटवर्क कम्पनी के साथ एक डील की है। जिससे एयरटेल नेटवर्क को अच्छी मजबुती मिलेगी।
तेजस नेटवर्क कम्पनी के मैनेजमेंट द्वारा अपने कस्टमरों को अच्छी सेवाएं प्रदान करवाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। जिससे कम्पनी के कस्टमर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेजस नेटवर्क कम्पनी Saankhya Labs Pvt Ltd कम्पनी के अधिग्रहण के बाद इंडिया के साथ विदेशों में भी अपने कारोबार को फैलाती हुईं नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:– Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
तेजस नेटवर्क कम्पनी अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर पर भी अच्छा खासा इंवेस्टमेंट कर रही है। ताकि अपने प्रोडक्ट को मार्केट में अपने कम्पिटीशन वाली कंपनियों से एडवांस और डिजिटल टैक्नोलॉजी लैंस बनाया जाऐ।
अगर हम Tejas network share price target 2025 की बात करें तो टाटा ग्रुप की डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में 1175 रुपए से लेकर 1240 रुपए तक देखने को मिल सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:– Laxmi organics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Tejas network share price target 2030
तेजस नेटवर्क शेयर प्राइज टार्गेट 2030
Tejas network कम्पनी का बिजनेस डिजिटल टैक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर बेस है। फ्यूचर में जैसे जैसे नेटवर्क बढ़ेगा वैसे ही कम्पनी का सेक्स ग्रोथ भी बढता हुआ दिखाई देगा। तेजस नेटवर्क टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कम्पनी है। इसलिए टाटा ग्रुप की कम्पनियों के सारे नेटवर्क सम्बंधित कार्य भी इसी कम्पनी को मिलते हुए दिखाई देते हैं। जोकि कम्पनी के फ्युचर मे ग्रोथ के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट रहेगा।
Tejas network share price target 2030 की बात करें तो हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान और स्टोक मार्केट के जानकारों की राय में लम्बे समय में यह स्टोक काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। लोंग टर्म के लिए तेजस नेटवर्क कम्पनी के स्टोक का Future price target for long-term के लिए 2700 रुपए से लेकर 2950 रुपए तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें:– किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
Is a tejes network good stock for long-term ?
क्या तेजस नेटवर्क कम्पनी का स्टोक लम्बे समय के लिए अच्छा स्टोक है?
तेजस नेटवर्क टाटा ग्रुप की एक सब्सिडरी कम्पनी है। तेजस नेटवर्क कम्पनी का बिजनेस माडल फ्युचर को देखते हुऐ काफी अच्छा है। तेजस नेटवर्क कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छा दिखाई दे रही है। कम्पनी के बिजनेस को देखते हुऐ कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय में ग्रोथ करने के अच्छे अवसर दिखाई दे रहे हैं। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस तेजस नेटवर्क कम्पनी के स्टोक को लेकर बुलिस दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:– Marico company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा तेजस नेटवर्क कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
इसलिए तेजस नेटवर्क या फिर किसी भी दुसरी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी के बिजनेस की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्ट करना चाहिए। जिससे फ्युचर मे नुकसान की संभावना को कम किया जा सके।
ये भी पढ़ें:-
- Gati company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Eki energy services Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?
- Greaves cotton Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Wardwizard innovations Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Brightcom group ncompany Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- NGL fine chemicals company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi