Realme 9 4G India Price, Camera, Battery, features and specifications:
Realme भारत में जबरदस्त डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो बिल्कुल आईफोन 13 प्रो जैसा दिखता है। Realme 9 4G में 108 मेगा पिक्सल कैमरा और 5000mAH की जबरदस्त बैट्री मिलने वाला है। तो चलिए ये जान लेते हैं कि Realme 9 4G की इंडिया में क्या प्राइज है और फोन में कौन कौन से फिचर्स हैं?
Realme 9 4G स्मार्टफोन को भारत में 7 अप्रैल को लोन्च किया गया है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 5000mAH बैट्री बैकअप के साथ 108 मैगा पिक्सल का कैमरा भी है। आप लोग 12 अप्रैल से इस स्टाइलिश लुक वाले स्मार्टफोन की आनलाइन खरीदारी कर सकते हो। पिछे से देखने पर Realme 9 4G बिल्कुल iPhone 13 जैसा स्टाइलिश लुक में दिखेंगे को मिल रहा है।
इस फोन का पिछे के कैमरे का डिजाइन बिल्कुल आईफोन 13 जैसा है। जो लोग आईफोन 13 नहीं खरीद सकते वो इस रियलमी के नये स्टाइलिश स्मार्टफोन को खरीद कर अपनी आईफोन की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Realme 9 4G में कौन से फिचर्स हैं और किस प्रकार का डिजाइन है।
Realme का इंडिया में लॉन्च हुआ फोन Realme 9 4G 90Hz सुपर Amoled डिस्प्ले के साथ 360 Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पिंक ब्राइट नैस के साथ लैस है। Realme 9 4G में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। इससे पहले भी रियलमी ने 9 Pro+ पर भी यही फिचर्स पेश किया था। Realme 9 Pro+ के इस फिचर्स में हार्ट रेट मेजरमेंट टुल को खोलकर और स्क्रीन पर रिडिंग दिखाने तक फिंगरप्रिंट स्कैनर पर उंगली दबाने से काम करता है। इसी तरह का फिचर्स रियलमी 9 4G में भी देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:– भारत में लॉन्च हुआ VIVO Y21G स्मार्टफोन, जाने क्या है प्राइज और वीवो वाई21जी में कौन से फिचर्स हैं?
Realme 9 4G का कैमरा कैसा है?
Table of Contents
रियल मी के इस नए लांच स्मार्टफोन Realme 9 4G का कैमरा बड़े स्टाइलिश लुक के साथ डिजाइन किया गया है। Realme 9 4G के कैमरे का लुक बिल्कुल आईफोन 13 जैसा है। यह स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेट अप के साथ बनाया गया है।
जिससे 108 MP का सैमसंग ISOCEEL HM6 प्राइमरी सेंटर, 120 डिग्री सुपर वाइल्ड एंगल कैमरा और एक माइक्रो लैस होगा। रियलमी के इस स्टाइलिश डिवाइस की बाडी स्लीम 7.99 होगी और वजन सिर्फ 178 ग्राम होगा। इसमें रियल पर रिपल होलोग्राफिक डिजाइन भी होगा। जिसे वह रियलमी 9 5G के साथ शेयर करेगा।
ये भी पढ़ें:– Tata Neu Super App Review. जाने कैसा है टाटा न्यू सुपर एप्प और कौन से काम करता है? पुरी डिटेल समझें हिंदी में
Realme 9 4G की बैटरी कैसी है?
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 3.5 mm आडियो जैक, स्पिकर ग्रिल के साथ नीचे की तरफ एक युएसबी टाइप सी पोर्ट होगा। रियलमी 9 4G स्मार्टफोन को तीन कलर में उपलब्ध करवाया जा रहा है। रियलमी 9 4G सनबर्स्ट गोल्ड, मैटिरयल ब्लैक और स्टार गेज व्हाइट तीन स्टाइलिश लुक वाले कलरों के साथ लांच किया गया है। रियलमी का यह स्टाइलिश डिवाइस 33 W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH की बैटरी के साथ लांच किया गया है।
रियलमी 9 4G को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर हम इस स्मार्टफोन के रैम की बात करें तो 6 GB रैम+ 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज बैंक अप के साथ लांच किया गया है। रियलमी के इस स्टाइलिश डिवाइस की डिस्पले 6.6 इंच का है।
फ्रंट में कम्पनी ने 16 mp का कैमरा दिया है। इस हैंड सेट में कम्पनी ने 128GB का स्टोरेज मिलता है। जिसे आप लोग माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हो। इसके अलावा रियलमी के इस नए स्टाइलिश लुक वाले स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi , ब्लुटूथ और युएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें:– पीएम किसान योजना की 11वी किस्त कब आएगी?
Realme 9 4G स्मार्टफोन की प्राइज इंडिया में क्या है?
Realme 9 4G के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17999 रुपए और 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18999 रुपए है।
ये भी पढ़ें:– किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
Realme 9 4G स्मार्टफोन को इंडिया में कैसे खरीदें?
Realme 9 4G स्मार्टफोन की पहली सेल्स 12 अप्रैल को Flipkart और रियलमी की अधिकारी वेबसाइट्स पर होगी। पहली सेल्स पर रियल मी कम्पनी अच्छा डिस्काउंट भी दे रही है। आप इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 2000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट आफर HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड और SBI डेबिट कार्ड नान EMI ट्रांजैक्शन पर मिल रहा है।
यानि कि आप लोग इस फोन को डिस्काउंट के साथ क्रमशः 15999 रुपए और 16999 रुपए में खरीद सकते हो।
ये भी पढ़ें:-
- Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Laxmi organics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Marico company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Gati company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Eki energy services Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?