Rattan India power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future:
आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस माडल और स्टोक की एनालिसिस के हिसाब से भविष्य में अनुमानित Rattan India power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– Brightcom group ncompany Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Rattan India group की इस कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों से कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल पाई है। पिछले पांच सालों से लगातार Rattan India power share price 5 रुपए के आसपास चल रहा है। कम्पनी के पास पावर सेक्टर में ग्रोथ के काफी अवसर दिखाई दे रहे हैं। Rattan India power company धीरे धीरे अपने बिजनेस को डिवर्सिफाइड कर रही है। जिससे की फ्युचर मे कम्पनी अच्छी ग्रोथ कर सकती है।
तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के अनुमान से Rattan India power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें: – Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ओनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Rattan India power share price target 2022?
Table of Contents
Rattan India power company बिजली बनाने और सप्लाई का काम करती है। कम्पनी का इस समय पर मुख्य कार्य Thermal Power से बिजली बनाने का है। लेकिन फिलहाल कम्पनी के बिजनेस में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है। कम्पनी के ऊपर कर्ज लगातार बढता ही जा रहा है। जिस वजह से कम्पनी का नेट प्रॉफिट बहुत कम है, क्योंकि बहुत ज्यादा पैसा कम्पनी को अपने कर्ज की किस्त चुकाने में ही चला जाता है।
अगर हम Rattan India power share price target 2022 की बात करें तो हमें साल 2022 के आखिर तक Rattan India power share price target 6.50 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Rattan India power share price target 2023?
Rattan India power company का मैनेजमेंट अपने कारोबार को बढ़ावा देने की पुरी कोशिश कर रहा है। कम्पनी बहुत जल्द ही अपने दो नए Thermal Power प्रोजेक्ट पुरा करने वाली है। कम्पनी बहुत जल्द अपने नासिक और अमरावती के Thermal Power Plants का कार्य पुरा कर लेगी।
फ्यूचर में बिजली की बढ़ती डिमांड की वजह से कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा सुधार आता हुआ दिखाई देगा। जिसका असर कम्पनी के स्टोक के प्राइज पर भी पड़ता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम Rattan India power share price target 2023 की बात करें तो हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान से Rattan India power share price target 2023 में 8 रुपए से लेकर 10 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Rattan India power share price target 2025?
Rattan India power company धीरे धीरे अपने बिजनेस माडल को सोलर ऊर्जा और ग्रिन एनर्जी सेक्टर की तरफ डिवरसिफाइड करती हुई नजर आएंगी। कम्पनी ने अपने फ्युचर प्रोजेक्ट को पुरा करने के लिए काफी कर्ज उठा रखा है। जैसे जैसे कम्पनी के प्रोजेक्ट पुरे होते जाएंगे, उसी प्रकार से कम्पनी का मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की नेट प्रॉफिट पर भी असर पड़ता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम Rattan India power share price target 2025 की बात करें तो हमें फ्युचर में Rattan India power share price target 14 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर Rattan India power company share price अपने इस टार्गेट को पुरा कर लेता है तो आप लोग बहुत जल्द ही दुसरे प्राइज टार्गेट 16 रुपए तक देख सकते हो।
ये भी पढ़ें:– Jindal Drilling Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Rattan India power share price target 2030?
Rattan India power company फंडामेंटली उतनी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई नहीं देती है। कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ अभी कुछ खास दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए यदि आप इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए पैसा इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी आप लोगों से यही सलाह रहेगी कि इस कम्पनी के स्टोक को एक पैनी स्टोक समझकर ही पैसा लगाएं।
ये भी पढ़ें:– Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
वहीं यदि हम Rattan India power share price target 2030 की बात करें तो हमें फ्युचर में 2030 तक कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 25-27 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस और स्टोक की एनालिसिस से आपको Rattan India power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा निवेश करें।
ये भी पढ़ें:-
- SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
- Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shyam century ferrous Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Affle india Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Mahindra and Mahindra (M&M) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- SRF Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi