Praj industries share price target 2023, 2025, 2030 in future: हैलों दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि शेयर बाजार के जानकारों और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस के अनुमान से भविष्य में Praj industries share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
Praj industries के स्टोक ने पिछले साल से अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले साल की शुरुआत तक कम्पनी के स्टोक का प्राइज सौ रुपए के आसपास चल रहा था। लेकिन जब इंडियन स्टोक मार्केट में तेजी देखने को मिला तो इस स्टोक में भी जबरदस्त रैली देखने को मिली। कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है उस सेक्टर में कम्पनी के पास ग्रोथ करने के अच्छे अवसर दिखाई दे रहें हैं।
ये भी पढ़ें:– पीएम किसान योजना की 11वी किस्त कब आएगी?
कम्पनी ईथनोयल के बिजनेस में कार्यरत है।इस सेक्टर को हमारी भारत सरकार की तरफ से भी अच्छा प्रोत्साहन मिलता दिख रहा है। जिस वजह से कम्पनी के फ्युचर में ग्रोथ करने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
तो चलिए ये समझ लेते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय और हमारी टीम की कम्पनी के अब तक के बिजनेस की एनालिसिस के अनुमान से Praj industries share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
Praj industries share price target 2023?
पर्ज इंडस्ट्रीज शेयर प्राइज टार्गेट 2023
Table of Contents
डीजल-पेट्रोल की पिछले कुछ समय से बढ़ती कीमतों के बीच (Alternative Fuels) की मांग तेज होने का अनुमान है. सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत फ्लेक्स फ्यूएल इंजन (Flex Fuel Engine) वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है. इससे भविष्य में इथेनॉल (Ethanol) की डिमांड बढ़ेगी, जिससे कई स्टॉक्स की चाल पर असर पड़ रहा है।
Praj Industries को भी इन बदलावों से सीधा फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा। समय के साथ इथेनॉल की बढ़ती हुई डिमांड की वजह से इस स्टॉक ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों के पैसे को कई गुणा कर दिया है। अगर हम Praj industries share price target 2023 की बात करें तो अभी भी ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज (Brokerage Houses) को अभी भी इस स्टॉक में अपसाइड ग्रोथ में ग्रोथ के काफी अवसर दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:– Axis bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
हमारी भारत सरकार की समय समय पर इथेनॉल को लेकर बदलती पोलोशियों का फायदा भी कम्पनी को मिलता दिख रहा है। स्टोक मार्केट के दिग्गजों की राय के अनुसार स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 560 रुपए से लेकर 585 रुपए तक हो सकता है?
Praj industries share price target 2025
जानकारों का कहना है कि Praj Industries को अनाज बेस्ड डिस्टिलरीज बिजनेस से ट्रैक्शन मिल रहा है। हमारी भारत सरकार इथेनॉल बनाने के लिए ज्यादा अनाज खरीद रही है, इससे आगे भी बिजनेस को फायदा मिलेगा। दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से डीजल-पेट्रोल के भाव भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पेट्रोल और इथेनॉल के बीच का गैप बड़ा होगा, जो इथेनॉल ब्लेंडिंग को ज्यादा फायदेमंद बनाएगा।
ये भी पढ़ें:– Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
हमारी भारत सरकार ने पिछले दिनों तेल कम्पनियों को ईंधन मे 20% इथेनॉल युज करने के लिए कहा था। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कम्पनी का लाइसेंस तक भी रद्द हो सकता है। फ्यूचर को देखते हुऐ सब कुछ कम्पनी के फेवर में होता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम Praj Industries share price target 2025 की बात करें तो हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान से फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 780 रुपए से लेकर 860 रुपए तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें:– ASAL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Praj industries share price target 2030
अगर आप लोग भी इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए पैसा इंवेस्टमेंट करने का विचार बना रहें हैं तो आप लोगों के लिए यह स्टोक भविष्य में फायदे का सौदा साबित हो सकता है। Praj industries company को डोमेस्टिक मार्केट में बायों एनर्जी सेगमेंट से अच्छी मदद मिलती दिख रही है। कम्पनी को फ्युचर मे इथेनॉल की बढ़ती हुई डिमांड का भी जबरदस्त फायदा होता दिखाई देगा।
Praj industries share price target 2030 की बात करें तो स्टोक मार्केट में इतने लम्बे समय के लिए किसी स्टोक के प्राइज टार्गेट का सटीक आंकलन कर पाना मुश्किल है। लेकिन फिर भी कम्पनी के बिजनेस के एनालिसिस के अनुमान से कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 1750 रुपए से लेकर 1980 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Is a good time to buy praj industries share for short trum?
Praj industries share price target 2022?
Praj industries के स्टोक के टैक्निकल चार्ट की एनालिसिस देखें तो कम्पनी का स्टोक काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। कम्पनी का स्टोक अपने लाइफ टाइम हाई से 10-15% डाउन चल रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बहुत जल्द कम्पनी का स्टोक का प्राइज 477 रुपए तक जा सकता है। अगर Praj Industries स्टोक अपना पहला टार्गेट पूरा कर लेता है तो हमें Praj industries share price target 2022 के लिए दुसरा टार्गेट 495 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के स्टोक की फ्युचर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा निवेश करने से पहले उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के प्राइज के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें:-
- Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Laxmi organics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Marico company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Gati company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Eki energy services Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?
- Greaves cotton Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Wardwizard innovations Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi