Mastek share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future: हैलो दोस्तों, आज हम लोग इस पोस्ट में ये जानने की कोशिश करेंगे की mastek company का इतिहास क्या है,और आने वाले समय में mastek company क्या भविष्य क्या हो सकता है? साथ ही साथ ये भी समझेगें कि फ्यूचर्स में mastek share price target 2022, 2023, 2025, और 2030 में क्या हो सकता है?
What is history of mastek company? (Mastek company का इतिहास क्या है?)
Table of Contents
दोस्तों Mastek company एक IT Sector की कम्पनी है। Mastek company की शुरुआत साल 1982 में हुई थी। बीएसई सेंसेक्स पर Mastek company का आईपीओ सन् 1992 में लॉन्च किया गया था। इस कम्पनी के शेयर को स्टोक मार्केट में ट्रेड करते हुए लगभग 30 साल हो गए हैं। ये बात बताना इसलिए जरुरी है क्योंकि बहुत से लोग इस कम्पनी को IT Sector में नया कम्पनी समझ रहें हैं। Mastek company के vice chairman और MD Ashank Dasai हैं।
What is future of mastek company share in hindi? (Mastek company का भविष्य क्या है?)
Mastek एक आईटी सेक्टर की कम्पनी है। Mastek company का ज्यादातर बिजनेस युके से आता है। कम्पनी अब अपने बिजनेस को बढाने के लिए अब यूएसए की तरफ ध्यान दे रही है। इसके लिए इन्होंने अपने सीईओ को चेंज किया है। Mastek company के नए सीईओ का नाम Hiral Chandrana हैं।
Also Read:- Adani Wilmar IPO Datails, History And Future क्या है? अदानी विल्मर कम्पनी आईपीओ
Mastek company ने पिछले साल एक कम्पनी Acquired की है। जिसको हम Evosys के नाम से जानतें हैं। Evosys oracial cloud बेस कम्पनी है। इस कम्पनी को खरीदनें के बाद mastek company को नए कस्टमर के साथ जुडने में काफी सुविधा हो रही है। तो चलिए ये जानने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Mastek share price target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या हो सकता है?
What is Mastek share price target 2022 in hindi?
दोस्तों Mastek company लगातार पिछले पांच साल से प्रोफिट बुक कर रही है। पिछले 18 महीने में Mastek share price में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। Mastek share price पिछले 18 महीने में 600₹ से चलकर अपना 3700₹ का लाइफ टाइम हाई बनाया है।
Mastek share price में अभी थोड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है, लेकिन स्टोक मार्केट के जानकारों का मानना है कि बहुत जल्द ये शेयर अपने हाई को क्रोस करता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर mastek share price अपने हाई को क्रोस कर लेता है तो Mastek share price target 2022 में 4000₹ तक आसानी से देखने को मिल सकता है।
5 Best penny stocks to buy 2022 in India आपके लिए बेस्ट शेयर हो सकता है।
What is mastek share price target 2023 in hindi?
दोस्तों यह कम्पनी लगातार प्रोफिट बुक करती जा रही है। इसी वजह से इसके प्रमोटर और कम्पनी के MD Ashank Dasai लगातार इस कम्पनी के शेयर को खरीद कर अपने पास होल्ड कर रहें हैं।
प्रमोटर की बढ़ती हुई होल्डिंग इस बात की ओर इशारा कर रही है कि आने वाले समय में कम्पनी के शेयर प्राइज में चल रही रैली आगे भी बरकरार रह सकती है। अगर ऐसा होता है तो आपको Mastek share price target 2023 में 4600₹ तक जा सकता है। अगर पहला टार्गेट पुरा होता है, तो आप Mastek share price target 2023 के लास्ट तक 4850₹ तक जा सकता है।
Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030 अच्छा मुनाफा
What is Mastek share price target 2025 in hindi?
Mastek company का ज्यादातर बिजनेस युके से होता है। लेकिन जब से इन्होंने Evosys oracial cloud based कम्पनी को खरीदा है। तब से इस कम्पनी को नये कस्टमर के साथ जुडने और उनकी परेशानीयों को दुर करने में मदद मिल रही है।
इसी वजह से Mastek company के पास 1200 करोड़ रूपए का एडवांस काम मिला हुआ है। अगर आप भी किसी आई टी सेक्टर की कम्पनी में पैसा इंवेस्ट करने का विचार बना रहे हैं तो Mastek company share को अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखें। जानकारों की माने तो mastek share price target 2025 में 6200₹ से लेकर 6500₹ तक हो सकता है।
What is Mastek share price target in 2030 in hindi?
कम्पनी के साथ लगातार नए कस्टमर्स जुडते जा रहें हैं। कम्पनी अब अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए युके के साथ साथ यूएसए और दुसरे देशों के साथ सम्पर्क कर रही है।और इसलिए कम्पनी ने अपने पुराने सीईओ को बदल दिया है। Mastek company के नए सीईओ का नाम hiral chandrana है।
Adani power share price target 2022,2023,2025,2030 जबरदस्त रिटर्न
Hiral Chandrana को IT के सेक्टर में काफी अच्छा अनुभव है। जिसको देखते हुऐ कम्पनी को लगातार नए कस्टमर मिलते जा रहे हैं। कम्पनी का फ्यूचर्स प्लान काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। कम्पनी पिछले पांच साल से हर क्वार्टर अच्छा प्रोफिट बुक करती आ रही है।
आई टी सेक्टर की सभी कम्पनियों का भविष्य अच्छा दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुऐ सभी आई टी सेक्टर की कम्पनियों के शेयर प्राइज में तेजी बनी हुई है। आगे आने वाले डिजिटल समय को देखते हुऐ ही स्टोक मार्केट के एक्सपर्ट का है कि आईटी सेक्टर की इस कम्पनी mastek share price target 2030 तक 10000₹ से ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।
Is a good time to buy Mastek company share?
Mastek company के शेयर प्राइज में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर में पिछले एक साल से बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है। एक समय पर तो Mastek company का शेयर 3800₹ के आसपास चला गया था। इस समय पर शेयर तीन हजार के आसपास चल रहा है। आप लोग इस शेयर में 2800₹ के जोन में ही खरीददारी का मौका बनता है।
Mastek company share में इंवेस्टमेंट में क्या रिस्क है?
Mastek company पिछले पांच साल क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रोफिट बुक करती जा रही है। जिस वजह से इसके शेयर प्राइज में बहुत ज्यादा उछाल आ चुका है। अगर कम्पनी ने किसी भी क्वार्टर में लोस बुक किया तो कम्पनी के शेयर प्राइज में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए Mastek company के शेयर में इंवेस्टमेंट करने से पहले उसके प्रत्येक क्वार्टर के रिज्लट पर पुरा ध्यान रखना होगा।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये Mastek company के इतिहास और फ्यूचर के बारे में दी गई जानकारी आपको Mastek company के बारे मे समझने में जरूर मदद करेगी। दोस्तों शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट करने में काफी रिस्क हो सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के शेयर में इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में पुरी जानकारी लें, या फिर किसी स्टोक मार्केट के जानकार से सलाह लें।
Also Read:-
- Itc Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Nykaa Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Indian Energy Exchange [IEX] Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Suzlon Energy Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- krbl Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
Read More:-
-
Sun Crypto Exchange Review in Hindi । क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे अच्छा ऐप
-
11 Elon Musk Motivational Quotes in Hindi । Elon Musk Thoughts in hindi
-
When will Shiba Inu reach 1 cent? Will shiba inu reach 1 cent in 2022 in hindi ?
-
Where to buy floki inu crypto coin in India? Floki Inu Crypto Coin Price Target 2022 in hindi ?