LIC IPO की लॉन्च डेट हुई फाइनल, जाने LIC IPO Launch date, Price Band & LIC IPO Daitels in hindi
बहुत समय के इंतजार के बाद आखिरकार एल आई सी के आईपीओ के डेट फाइनल हो गई है। यह आईपीओ 31 मार्च से पहले आने वाला था। लेकिन रुस युक्रेन युद्ध की वजह से यह आईपीओ चार मई को लॉन्च किया जा रहा है। यह आईपीओ नो मई तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ दो मई से ही खुल जाएगा।
एलआईसी आईपीओ का प्राइज बैंड क्या होगा?
Table of Contents
LIC के आईपीओ का प्राइज बैंड 902 रुपए से लेकर 949 रुपए होगा। रिटेन निवेशकों और एलआईसी कर्मचारियों को LIC आईपीओ में 45 रुपए पर शेयर की छुट दी जाएगी। जबकि LIC पोलोसी धारकों को 60 रुपए प्रति शेयर की छुट मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- 1 रुपए से कम कीमत वाले पैनी स्टोक, भविष्य में बन सकते हैं मल्टीबैगर स्टोक
LIC आईपीओ का लाट साइज़ क्या है?
एलआईसी आईपीओ का लाट साइज़ 15 शेयरों का रहेगा। आईपीओ का प्राइज बैंड 949 रुपए है, इसलिए आपको एक लाट के लिए 14250 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
एलआईसी आईपीओ का इश्यु साइज क्या रहेगा?
एलआईसी आईपीओ का इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये का है, और IPO के जरिए करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। बता दें, पहले सरकार देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में पहले 5% हिस्सेदारी बेचने वाली थी, लेकिन अब आईपीओ के लिए सरकार महज 3.5% शेयर की ही पेशकश करेगी।
ये भी पढ़ें:- IDFC first bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
LIC IPO Daitels in hindi
आईपीओ के लिए एलआईसी कम्पनी की मार्केट वैल्यूएशन छः लाख करोड़ रुपए किया गया है। इस हिसाब से LIC IPO का इश्यू साइज 21000 करोड़ रुपए रहेगा। पहले सरकार इस कम्पनी का 5% हिस्सा बेचने वाली थी। हालांकि सुत्रो के द्वारा एक खबर निकल कर आ रही है कि यदि आईपीओ की डिमांड अच्छी रही तो इश्यू साइज 5% तक भी किया जा सकता है।
LIC IPO Daitels in hindi
जब LIC IPO को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तब सरकार ने इसका वैल्यूएशन 17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब आईपीओ को पूरा भरवाने के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है। एलआईसी आईपीओ सरकार के विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें:- Bajaj Hindusthan Sugar Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। पहले LIC कम्पनी का IPO 31 मार्च को आने वाला था। लेकिन रुस युक्रेन युद्ध की वजह से इस आईपीओ को कुछ समय के लिए आगे कर दिया था। अब यह आईपीओ चार मई को आने वाला है और नौ मई तक खुला रहेगा।
ये भी पढ़ें:-
- Balrampur chini mills Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Visa Steel company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Winsome textile company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi