Khoobsurat Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक Short trum और Long Term इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है?
आज हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे कि Khoobsurat Company के स्टोक का फ्युचर क्या हो सकता है? पिछले कुछ समय में इस स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। लेकिन इस प्रकार के पैनी स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने में बहुत सारे जोखिम भी रहते हैं।
Khoobsurat Company के स्टोक को साल 2015 में शेयर बाजार में लॉन्च किया गया था। अपने लॉन्च के समय यह स्टोक दो रुपए से सीधा 20 रुपए तक पहुंच गया था। लेकिन फिर इस स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिला था और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 20 पैसे पर पहुंच गया था। लेकिन पिछले छः महीने से इस स्टोक मे लगातार अपर सर्किट लगते हुऐ दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Anupam Finserv Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi
खुबसूरत कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक है और इस प्रकार के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर एक छोटा इंवेस्टमेंट ही करना चाहिए।
क्योंकि अगर आने वाले समय में यह स्टोक पैनी स्टोक मल्टीबैगर स्टोक साबित होता है तो आप लोगों का एक छोटा सा इंवेस्टमेंट भी आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है।
तो आइए ये जान लेते हैं कि फ्युचर मे Khoobsurat Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है और कम्पनी किस तरह का काम करती है और कम्पनी के बिजनेस में भविष्य में ग्रोथ की क्या संभावनाएं हैं?
ये भी पढ़ें:- GEE VEE Venture Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi
Khoobsurat Company Share Price Target 2023
Table of Contents
Khoobsurat Company का बिजनेस काफी डिवर्सिफाइड़ है। कम्पनी का मुख्य बिजनेस मोबाइल एप्लिकेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की डेवलपमेंट करने का है। इसके अलावा खुबसूरत कम्पनी फेब्रिक, ट्रेडिंग इंवेस्टमेंट और फाइनैनसियल सेक्टर में भी काम करती है। कम्पनी फाइनेंस सेक्टर में रिटेल कस्टमर को लोन प्रोवाइड करवाने का काम करती है।
अगर हम कम्पनी के फ्युचर स्टोक प्राइज टार्गेट की बात करें तो कुछ समय पहले तक यह स्टोक 20 पैसे पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन थोड़े ही समय में स्टोक का प्राइज करीब 2000% से ज्यादा बढ़ चुका है। हालांकि इस प्रकार के पैनी स्टोक को कुछ ओपरेटर भी मिल कर चला देते हैं। और स्टोक में बाद में गिरावट देखने को मिलता है।
लेकिन अगर इस कम्पनी के स्टोक मे तेजी बरकरार रही तो हमें Khoobsurat Company Share Price Target 2023 में 10 रुपए से लेकर 12 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Tine Agro (Kansal fabrics) Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi
Khoobsurat Company Share Price Target 2025
Khoobsurat Company का स्टोक अभी के समय में निवेशकों के लिए बेस्ट मल्टीबैगर स्टोक साबित हो रहा है। खुबसूरत कम्पनी में सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी कर्ज मुक्त है। कम्पनी के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है। लेकिन कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 9.25 % है जोकि बहुत ही कम है।
जिससे खुबसूरत कम्पनी फंडामेंटली एक कमजोर कम्पनी दिखाई देती है। और कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने में काफी रिक्स दिखाई दे रहा है। लेकिन खुबसूरत कम्पनी का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने की भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। आने वाला समय मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है।
जिसका फायदा कम्पनी को भी होता हुआ दिखाई देगा। अगर हम खुबसूरत कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो यदि भविष्य में सबकुछ ठीक रहा तो खुबसूरत कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 20 रुपए से लेकर 25 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Ruchi Soya company share price target in future
Khoobsurat Company Share Price Target 2030
खुबसूरत कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक है। और किसी भी इतनी छोटी कम्पनी के स्टोक का इतने लम्बे समय के प्राइज टार्गेट का आंकलन करना बहुत मुश्किल काम है। क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे एक रैली के बाद फिर से गिरावट देखने को मिल जाता है।
हां, आप लोग इस पैनी स्टोक मे थोड़े बहुत पैसों का इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय के लिए होल्ड कर सकते हो। क्योंकि बहुत बार इस प्रकार के पैनी स्टोक अपने निवेशकों के लिए भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) साबित हो जातें हैं।
ये भी पढ़ें:- TV18 Broadcast Company Long Term Share Price Target
Khoobsurat Company Stock is a good investment for short term, क्या खुबसूरत कम्पनी का स्टोक शोर्ट टर्म के लिए अच्छा स्टोक है?
कम्पनी के स्टोक मे अभी के समय में एक अच्छी रैली देखने को मिल रहा है। लेकिन स्टोक की बुक वैल्यू दो रुपए के आसपास है। उस हिसाब से यह स्टोक अभी महंगें प्राइज पर मिल रहा है। अगर कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिलें तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा बहुत इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- LIC IPO Daitels in hindi
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको खुबसूरत कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद करेगी। खुबसूरत कम्पनी या फिर किसी दुसरी कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने से पहले आप लोग अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लें।
उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करें और किसी भी पैनी स्टोक मे ज्यादा पैसा इंवेस्ट करने से बचना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान को कम किया जा सके।
ये भी पढ़ें:-
- Balrampur chini mills Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Visa Steel company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Winsome textile company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi