Gati company share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future:
हैलो दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के अनुमान से Gati company share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
गति कम्पनी एक कोरियर कंपनी है, जो अपने कस्टमरों को अच्छी सेवाएं प्रदान करवाने की भरपूर कोशिश करती है। तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि फ्युचर मे कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?
Gati company share price target 2022
Table of Contents
Gati company मुख्य रूप से दो सेगमेंट में काम करती है। कम्पनी का एक बिजनेस Gati और दुसरा बिजनेस माडल Gati KWE है। Gati KWE एक Gati company की एक चाईल्ड कम्पनी है। Gati company के रिवेन्यू का 80% हिस्सा Gati KWE से आता है। कम्पनी अपने इस सेगमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।
अगर हम Gati company share price target 2022 की बात करें तो हमें आने वाले समय मे कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 185 रुपए से लेकर 190 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Greaves cotton Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Gati company share price target 2023
Gati company अपने e-commerce solutions बिजनेस को बेचने पर विचार कर रही है। कम्पनी अपने non core बिजनेस जैसे पैट्रोलियम के काम को बेचने जा रही है। कम्पनी मैनेजमेंट इन पैसों को अपने कर्ज को चुकाने में युज करने वाला है।
वहीं कम्पनी अपने Gati KWE सेगमेंट में मुख्य रूप से तीन क्षेत्र में कार्यरत है। कम्पनी का मुख्य कार्य surface express सेक्टर में सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करती है। कम्पनी को अपने इस सेगमेंट में रिवेन्यू का 92% हिस्सा आता है। इसके अलावा कम्पनी ने एयर डिलिवरी के लिए कुछ एयरलाइंस से समझौता किया हुआ है।
वहीं यदि हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की बात करें तो हमें Gati company share price target 2023 में 210 रुपए से लेकर 215 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Wardwizard innovations Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Gati company share price target 2025
Gati company अपने SCM सेगमेंट में अपने कस्टमर के सामान की होल्डिंग अपने पास रखती हैं। यानि कि यदि कभी अपने आडर को रखने के लिए वेयर हाउस खाली नहीं होते तो फिर यह कम्पनी उपभोक्ता के सामान को कुछ दिन अपने पास ही रखती है। कम्पनी को इस सेगमेंट से सिर्फ 5% रिवेन्यू ही आता है।
Gati company मैनेजमेंट अपने कर्ज को चुकाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। कंपनी अभी के समय मे फंडामेंटली लेवल पर कोई खास दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को कम करते हुए दिखाई देगा।
यदि हम Gati company share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे हमें कोई खास ग्रोथ करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान से कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 260 रुपए से लेकर 280 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Brightcom group ncompany Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Gati company share price target 2030
आने वाले समय में गति कम्पनी का मैनेजमेंट अपने Gati KWE सेक्टर पर ज्यादा फोकस करता हुआ दिखाई देगा। इसके साथ यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को कम करने में सफल हो जाता है तो हमें फ्युचर मे Gati company share price target 2030 तक 430 रुपए से लेकर 480 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Is a good time to buy gati company share?
क्या यह गति कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
ये भी पढ़ें:– Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
कम्पनी हमें फंडामेंटली इतनी अच्छी नजर नहीं आती है। वैसे अभी के समय मे कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप लोग भी इस कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने के बारे में सोच रहें हैं तो हमारी आप लोगों से यही सलाह रहेगी कि आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा पैसा ही इंवेस्ट करें।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी और कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस से आपको कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। हमारी आप लोगों से यही सलाह रहेगी कि किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च कर लेनी चाहिए। इसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करें।
ये भी पढ़ें:-
- Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Jindal Drilling Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tanla Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
- Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi