FINO Payment Bank Share Price Target: इस समय पर हमारे इंडियन शेयर बाजार में आऐ दिन नई कम्पनियों के IPO खुल रहें हैं। इस सप्ताह भी दो कम्पनियों के आईपीओ खुलने जा रहें हैं।
1. Fino Payment Bank IPO
2. Nykaa IPO
Fino Payment Bank IPO( फिनो पेमेंट बैंक) क्या है?
Table of Contents
Fino payment bank एक फिनेटक कम्पनी है, जो अपने ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडेक्ट की सुविधा प्रदान करवाता है। फिनो बैंक का मुख्य कार्य पेमेंट और डिजिटल सेवाओं पर फोकस करना है।
Fino bank बहुत ज्लदी अपना आईपीओ लेकर आ रहा है। Fino bank ipo के लिए जरूरी सभी दस्तावेज़ जमा करवा चुका है। फिनो बैंक आईपीओ के लिए कागज जमा करवाने वाली कम्पनी है जो मुनाफे मे चल रही है।
Fino payment bank ipo से 1300 करोड़ रुपए जुटाने की सोच रहा है। आइऐ जानतें हैं कि फिनो बैंक आईपीओ कब खुलेगा ।
FINO Payment Bank Share Price Target in hindi ?
Fino bank ipo open date 29oct 2021 है। Fino bank ipo close date 2nov. 2021 है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Fino Payment Bank IPO को मंजुरी दे दी है।
Fino bank ipo में फ्रेश इश्यू 300 करोड़ का होगा । इसके अलावा Fino Payment Bank IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिये भी लगभग 1.50 करोड़ शेयरों की बिकवाली करेगा । Fino bank ipo share price 560₹ से 580₹ रूपये रहेगा।
Fino bank ipo मे एक lot मे 25 शेयर रहेंगे और एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 25 lot खरीद सकता है। fino bank में आप लोग 12nov. से ट्रडिगं कर सकते हो।
AXIS CAPITAL, CLSA CAPITAL,ICICI SECURITIES और Nomura Financial advisory and securities Fino payment bank ipo पर ध्यान रखेगें।
Fino payment bank ipo के फ्रैश इश्यू से मिले पैसे को fino bank की कैपिटल बेस को बढ़ाने में यूज किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में fino payment bank अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर सके ।
Fino payment bank ipo से इसके दुसरे इन्वेस्टर BPCL और ICICI Pro को भी अच्छा फायदा होने की संभावना है।
Fino payment bank history in hindi
अभी तक के वित्तिय वर्ष के फिनो बैंक के प्रदर्शन को देखें तो, वित्तिय वर्ष 2021 में फिनो बैंक की कुल आय 800 करोड़ रूपए के आसपास थी। जबकि पिछले वर्ष fino bank की कुल आय 700 करोड़ रुपए थी। इस हिसाब से देखें तो fino payment bank लगातार ग्रो कर रहा है।
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक , पेटीएम पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट्स बैंक ,फिनो बैंक के कम्पिटीशन हैं। Fino payment bank के मार्च 2021 तक सबसे ज्यादा माइक्रो ATM थे।
क्या Fino payment bank IPO में investment करना चाहिए?
सुनने में आ रहा है कि Fino payment bank में Blackstone, ICICI Group और Bharat Petroleum जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनियों ने अपना पैसा invest कर रखा है। फिनो पेमेंट बैंक फंडामेंटली भी काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। इसलिए Share market expert इस शेयर की सलाह दे रहें हैं।
Fino payment bank company contact information
Fino Payment Bank Ltd.
Mind space Juinagar Plot no Gen2/1, Tower 1, 8th Floor Juinagar,Navi mumbai.
Phone : +91 237 104 7000
Email : basavraj.Loni@finobank.com
जैसा कि हमनें आपको पहले ही बताया था कि इस सप्ताह दो कम्पनियों के आईपीओ आएंगे और दुसरी कम्पनी का नाम है Nykaa.
Nykaa ipo open date 28oct.2021 है,
Nykaa ipo 1st nov. 2021 तक खुला रहेगा। Nykaa share मे 11November 2021 से आप लोग शेयर मे ट्रेडिंग कर सकते हो। Nykaa ipo price 1100₹ के आसपास रहेगा। Nykaa Ipo के एक Lot size 12 शेयर का रहेगा।
Nykaa कम्पनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्षेत्रों में मे सेवाऐ प्रदान करता है। Nykaa शेयर बाजार में अपने तरह की पहली कम्पनी है। इसलिए शेयर बाजार में इस कम्पनी के मुकाबले में कोई दुसरी कम्पनी कम्पिटीशन मे नहीं है। इसलिए आने वाले समय में Nykaa share price मे काफी ग्रो करने की संभावना दिखाई दे रही है।
आज आपने इस पोस्ट में जाना कि Fino payment bank Ipo और Nykaa IPO कब खुलेगा । आप लोग इन आईपीओ में अपना पैसा invest करने से पहले एक बार अपनी वित्तिय सलाकार या शेयर बाजार के अच्छे जानकार से जानकारी अवश्य लें,
धन्यवाद ।