Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future: हैलों दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में चर्चा करने जा रहे हैं कि शुगर सेक्टर की कम्पनी Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
पिछले कुछ समय से शुगर शेयरों मे जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसके पिछे का मुख्य कारण यह है कि बढ़ती मंहगाई की वजह से चीनी के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे शुगर कम्पनियों के नेट प्रॉफिट में अच्छा सुधार आता हुआ दिखाई दे रहा है।
भारत में चीनी उद्योग देश का दुसरा बड़ा कृषि आधारित उद्योग है। चीनी उद्योग करीबन 50 M. किसानों का नेतृत्व करता है। भारत में चीनी उद्योग छः लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाता है। भारत विश्व में चीनी उत्पादन के मामले में नम्बर वन पर पहुंच गया है। भारत में 25 मिलियन मैट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया जाता है। भारत ने अपने कम्पिटीशन वाले देशों ब्राजील और युएई को चीनी उत्पादन के मामले में काफी पिछे छोड़ दिया है।
तो चलिए ये जान लेते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:- Triveni Engineering & Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2023
Table of Contents
सभी शुगर कम्पनियों के लिए इथेनॉल की बढ़ती डिमांड वरदान साबित हो रहा है। भारत सरकार ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह फैसला लिया है कि साल 2023 तक डीजल और पेट्रोल में इथेनॉल का युज 20% तक किया जाएगा।अभी के समय में डीजल और पेट्रोल में इथेनॉल का 6% इस्तेमाल किया जाता है।
इथेनॉल की बढ़ती डिमांड की वजह से शुगर कम्पनियों के स्टोक मे आने वाले समय में एक अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। इसलिए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस Dalmia Bharat Sugar Company के स्टोक प्राइज टार्गेट को लेकर पोजोटिव दिखाई दे रहे हैं।
Dalmai Bharat Sugar Company के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 145% का रिटर्न दिया है। चीनी की बढ़ती कीमतों और इथेनॉल की बढ़ती डिमांड की वजह से Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2023 में 620 रुपए से लेकर 635 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Bharat dynamics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2025
Dalmia Bharat Sugar Company की शुरुआत 1951 में की गई थी। यह कम्पनी चीनी और इथेनॉल उत्पादन के इलावा अल्कोहल और बिजली के उत्पादन का काम भी करती है। कम्पनी की एक दिन की गन्ना पिरोई की क्षमता 35 हजार करोड़ टन है।
अभी के समय में भारत में इथेनॉल उत्पादन की क्षमता 640 करोड़ किलोलीटर है। जबकि डीजल और पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा 20% करने के लिए भारत में इथेनॉल उत्पादन की 1000 करोड़ किलोलीटर करनी पड़ेगी। इसके अलावा हमारी भारत सरकार हमें बहुत जल्द इथेनॉल आधारित फ्लेक्स इंजन और पैट्रोल में 95% इथेनॉल आधारित दोपहिया वाहन की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू करती हुई दिखाई देगी।
अभी के समय में Dalmai Bharat Sugar Company की इथेनॉल उत्पादन की क्षमता 240 करोड़ किलोलीटर है जिसे बढ़ाने की कम्पनी मैनेजमेंट भरपुर प्रयास कर रहा है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2025 तक 950 रुपए से लेकर 1060 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Visa Steel company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2030
कम्पनी के पास अभी के समय में पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जिनके लगाने के लिए कम्पनी ने करीब एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज उठा रखा है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को कम करने की पुरजोर प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले साल कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में 28% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। जबकि कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी 52% की दर से बढ़कर 56 करोड़ रुपए हो गया है।
फ्यूचर में कम्पनी मैनेजमेंट अपने इथेनॉल और बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है। अगर हम कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग देखें तो कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 75% है और अच्छी बात यह है कि कम्पनी के किसी प्रमोटर ने अपने शेयर को गिरवी नहीं रख रखा है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए शेयर बाजार के दिग्गजों का मानना है कि फ्युचर मे Dalmia Bharat Sugar Company Share Price Target 2030 तक काफी हाई प्राइज पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे सकता है।
ये भी पढ़ें:- Balrampur chini mills Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Is a good time to buy Dalmai Bharat Sugar Company Stock?
क्या यह Dalmia Bharat Sugar Company के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
एक साल पहले कम्पनी के स्टोक का प्राइज 200 रुपए के करीब चल रहा है। लेकिन पिछले एक साल में कम्पनी के स्टोक मे जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है। जिस वजह से Dalmia Bharat Sugar Company की मार्केट कैप बढ़कर 4.30 हजार करोड़ रुपए हो गई है।
Dalmia Bharat Sugar Company का EPS 35.70 है, जबकि ROE और ROCE क्रमशः 14.57% और 14.40% है। जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है। इथेनॉल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट काफी अच्छे हो सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:– Best sugar stock to buy in india? भारत में सबसे अच्छे शुगर स्टोक कौंन से हैं?
Dalmia Bharat Sugar Company भारत की काफी पुरानी कम्पनी है और कम्पनी की इमेज भी अच्छा है जिसका फायदा भी कम्पनी के स्टोक प्राइज मे देखने को मिल सकता है। इसलिए आप इस कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में खरीदारी का मौका बना सकते हो।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा Dalmia Bharat Sugar Company के Share Price Target की एनालिसिस से आपको कम्पनी के फ्युचर के बारे में समझने में जरुर मदद मिलेगी। आप लोग भी किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करें।
ये भी पढ़ें:-
- Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Winsome textile company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Laxmi organics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Marico company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Gati company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Eki energy services Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi