CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future: हैलो दोस्तो इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि फ्युचर मे CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में अनुमानित शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है।
CAMS Company ने अब तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा प्रोफिट दिया है। लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रही है। कम्पनी RTA Segment की लिडिंग कम्पनी है। 70% से ज्यादा म्युचुअल फंड इंवेस्टमेंट और एसआईपी CAMS Company की देखरेख में ही होता है। कम्पनी म्युचुअल फंड कम्पनियों के लिए अपनी technology services provider करवाने का काम करती है।
तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी फंडामेंटली कैसी है और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
CAMS Share Price Target 2023 ?
Table of Contents
CAMS एक Computer asset management services company है। CAMS Indian asset management company के लिए म्युचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी की तरह काम करती है।
CAMS Company अपनी टैक्नोलॉजी की सर्विस देने के लिए अपने Digital, Artificial intelligence और Misniery का बहुत अच्छे से प्रयोग करती है। इसलिए कम्पनी इस सेगमेंट में मार्केट लीडर भी है। CAMS Company बहुत जल्द NPS Services भी बड़े पैमाने पर शुरू करने जा रही है।
CAMS Company इन सर्विस के इलावा म्युचुअल फंड कम्पनियों को Insurance services, Payment services और Software services भी देने का काम करती है।
अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो अगर स्टोक मार्केट में आने वाले समय में उछाल देखने को मिला तो CAMS Share Price Target 2023 में फिर से अपने लाइफ टाइम हाई की तरफ जाता दिखाई दे सकता है।क्योंकि कम्पनी की ग्रोथ का सीधा संबंध स्टोक मार्केट और म्युचुअल फंड में इंवेस्टमेंट पर ही डिपेंड करता है।
अगर हमें शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली तो आने वाले समय में CAMS Share Price Target 2023 में 3500 रुपए से लेकर 3800 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Route mobile Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
CAMS Share Price Target 2024 ?
अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो कम्पनी का नेट प्रॉफिट हर साल 40% की तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। अगर हम कम्पनी के ROE की बात करें तो कम्पनी का ROE 44% है, तो वहीं कम्पनी का ROCE 57% है, जोकि बहुत ही अच्छा है।
कम्पनी अपने सेक्टर की मोनोपॉली कम्पनी है और अपने सेक्टर के 70% कारोबार पर कम्पनी का कब्जा है। वहीं यदि कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी कर्ज मुक्त कम्पनी है। जोकि कम्पनी और कम्पनी के स्टोक मे निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।
अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की कम्पनी के एनालिसिस के अनुमान से CAMS Share Price Target 2024 में 4400 रुपए से लेकर 4650 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
CAMS Share Price Target 2025 ?
CAMS Company का मुख्य कार्य म्युचुअल फंड कम्पनियों को technology services provider करवाने का काम करती है। ये म्युचुअल फंड के कस्टमरों के डाटा को बैकहैंड से management services provider का काम करता है।
इसका मतलब कि ये म्युचुअल फंड में कस्टमर से रिलेटेड Data management, KYC, Transaction, monitoring और इस प्रकार की दुसरी डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस सर्विस प्रोवाइड करवाने काम करता है।
अभी के समय मे इंडिया में बहुत कम लोग म्युचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करते हैं। लेकिन फ्युचर मे जैसे जैसे इंडिया डिजिटल टैक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है। उसी तेजी से स्टोक मार्केट और म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में भी लगातार ग्रोथ करतीं हुई दिखाई दे रही है। इसका सीधा फायदा CAMS Company को होता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी काफी एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और अपने सेक्टर की लिडिंग कम्पनी है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में CAMS Share Price Target 2025 मे 5300 रुपए से लेकर 5450 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Yes bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
CAMS Share Price Target 2030?
CAMS Company इस समय पर अपने सेक्टर की मोनोपॉली कम्पनी है। लेकिन आने वाले समय में कोई दुसरी बड़ी कम्पनी भी इस सेक्टर में कदम रख सकती है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में म्युचुअल फंड कम्पनियां खुद की डिजिटल टैक्नोलॉजी पर काम करतें हुए दिखाई दे सकती हैं।
अगर ऐसा होता है तो यह कम्पनी के लिए एक बुरी खबर होगी। वैसे अगर सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा तो कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने रिसर्च और डेवलपमेंट के सेगमेंट में काफी इंवेस्टमेंट कर रहा है। ताकि अपनी टैक्नोलॉजी को दुसरी कम्पनियों से एडवांस रखा जा सके। इससे कम्पनी भविष्य में किसी भी दुसरी कम्पनी से अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवा सके।
अगर कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो जानकारों का अनुमान है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो CAMS Share Price Target 2030 तक 8700 रुपए से लेकर 9500 रुपए तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें:– Shyam century ferrous Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
Is a good time to buy cams company share for long-term?
CAMS Company के स्टोक का हाई 4000 रुपए के आसपास है। अभी के समय मे कम्पनी का स्टोक अपने हाई से 40% डिस्काउंट पर मिल रहा है। कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग है। कम्पनी का बिजनेस फ्युचर को देखते हुऐ अभी के समय मे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी हर साल अच्छी ग्रोथ कर रहा है।
इस तरह की फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी में हमें हर गिरावट में खरीदारी का मौका ढुंढना चाहिए। क्योंकि जब मार्केट वापिस ग्रो करता है तो इस तरह के फंडामेंटली मजबूत कम्पनियों के स्टोक मे सबसे पहले तेजी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें:– इंडिया में युएसए स्टोक कैसे खरीदें? (How to buy USA Stock in india)
हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के स्टोक की फ्युचर प्राइज टार्गेट को लेकर की गई एनालिसिस आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के फ्युचर बिजनेस और अब तक के प्रदर्शन की रिसर्च स्वयं से जरुर करे। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करें।
ये भी पढ़ें:-
- Affle india Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Mahindra and Mahindra (M&M) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- SRF Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Exide industries Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Amara Raja Batteries Share Price Target 2023, 2024 2025, 2030 In Hindi
- Titan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Borosil Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Jubilant Ingrevia Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Supreme industries Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi
- IRFC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi
- KRBL share price target 2022, 2023, 2025, 2023 in hindi