Brightcom group company share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future:
हैलो दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं फ्युचर मे Brightcom group company share price target क्या हो सकतें हैं? Brightcom group company के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने इंवेस्टर को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
एक साल पहले तक कम्पनी के स्टोक का प्राइज 4 रुपए के आसपास चल रहा था। वहां से अब तक Brightcom group company के स्टोक मे 2200% तक की तेजी देखने को मिल चुकी है। इस Digital/Advertising कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में मालामाल कर दिया है।
तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के हिसाब से अनुमानित Brightcom group company share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें: – Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ओनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Brightcom group company share price target 2022?
Table of Contents
Brightcom group एक डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस माडल भी फ्युचर को देखते हुऐ काफी शानदार दिख रहा है। Brightcom group company तीन प्रकार का बिजनेस करती है:
1. Ad-Tech (Digital Advertising)
2. Software development services and It Sector
3.Future Technologies
Brightcom group को अपने टोटल रिवेन्यू का 83% हिस्सा Ad-Tech (Digital Advertising) के सेगमेंट से आता है जबकि 17% रिवेन्यू Software development services and It Sector से आता है। कम्पनी ने अपने बिजनेस की एडवांस डिजिटल टैक्नोलॉजी को ग्रो करने के लिए करीब 2000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया हुआ है। लेकिन अभी वहां से कोई रिजल्ट नही आता दिख रहा है। इसलिए कम्पनी को अभी इस सेगमेंट से कोई रिवेन्यू नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:– Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
अगर हम Brightcom group company share price target 2022 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो अभी भी इंडस्ट्रीज की P/E रेश्यो से कम है इसलिए कम्पनी के स्टोक मे लगातार अपर सर्किट लग रहें हैं। कम्पनी के स्टोक प्राइज मे एक अच्छी रैली देखने को मिल चुकी है।
लेकिन स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि Brightcom group company फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है। इसलिए उनका मानना है कि Brightcom group company share price target 2022 में 110 से 115 रुपए तक देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:– Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Brightcom group company share price target 2023?
Brightcom group company एक इंटरनेशनल डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी है। कम्पनी की पुरी दुनिया में अलग अलग नाम से काफी डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस कम्पनियां हैं। कम्पनी के पास US, Mexico, UK, Germany, France, Sweden, Ukraine, Serbia, Issrel, China में आफिस हैं। बहुत जल्द ये पौलेंड और इटली में भी अपना आफिस खोलने की सोच रहें हैं।
कम्पनी अपने दुकान, मकान पर एडवरटाइजिंग लगवाने के लिए कस्टमर और दुकानदार या ओनर के बीच डिजिटल तकनीक से तालमेल करवाने का काम भी करती है।
अगर हम Brightcom group company share price target 2023 की बात करें तो हमारी टीम कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के अनुमान से Brightcom group company share price target 2023 में 140- 145 रुपए तक देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:– Jindal Drilling Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Brightcom group company share price target 2025?
कम्पनी का मुख्य दो तरीके का डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस बिजनेस है।
1. CPCU
2. Non CPCU
Non CPCU में सिर्फ एड दिखाने के पैसे मिलते हैं तो वहीं CPCU में Cost Per converted user पर पैसा मिलता है। दुनिया अब CPCU की तरफ बढ़ रहीं हैं। इसका ताजा उदाहरण Affale India company है। लेकिन कम्पनी के मैनेजमेंट ने इस मामले को समझते हुए पहले ही अपनी फ्युचर टैक्नोलॉजी पर बहुत ज्यादा पैसा इंवेस्टमेंट कर रखा है।फ्यूचर में Brightcom group company को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है।
अगर हम Brightcom group company share price target 2025 की बात करें तो हमें इस डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 230 रुपए से लेकर 245 रुपए तक देखने को मिल सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:– Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Brightcom group company share price target 2030?
Brightcom group company एक अच्छी फंडामेंटल्स वाली कंपनी है। कम्पनी के ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है। कम्पनी अपने बहुत ज्यादा पैसा अपने फ्युचर प्रोजेक्ट पर लगा रही है। जिससे अभी के समय मे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में कोई बढ़ोतरी होती हुई नजर नहीं आ रही है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट काफी एडवांस सोच से काम कर रहा है। फ्यूचर में कम्पनी को अपने इस इंवेस्टमेंट का अच्छा फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम Brightcom group company share price target 2030 की बात करें तो हमें फ्युचर में कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 540 रुपए से लेकर 570 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Ruchi soya Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Is a good time to buy Brightcom group company stock in hindi?
अभी के समय मे Brightcom group company stock life time high के आसपास चल रहा है। इसलिए अभी हमें इस स्टोक में इंवेस्टमेंट करने से अभी बचना चाहिए। हां यदि कम्पनी के स्टोक मे कोई करेस्न देखने को मिले तो हमें कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करके के बारे में जरुर सोचना चाहिए।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के फ्युचर प्लान को देखते हुऐ कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट की एनालिसिस से आपको कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। शेयर बाजार में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से मदद लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:-
- SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
- Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shyam century ferrous Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Affle india Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Mahindra and Mahindra (M&M) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- SRF Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi