Best Stock to buy in India for short term investment in hindi
Table of Contents
स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की सलाह 300 रुपए के पार पहुंच सकता है यह IT सेक्टर का स्टोक का प्राइज, अडानी ग्रुप का नाम जुड़ते ही राकेट बना स्टोक
आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे स्टोक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में Short trum में आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है। यह स्टोक आईटी सेक्टर की एक उभरती हुई कम्पनी Dev इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी का स्टोक है। दरअसल देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी ने अडानी ग्रुप की कम्पनी अडानी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल टैक्नोलॉजी मैनेजमेंट (एआईडीटीएम) और ओरेना सोल्यूशन कम्पनी के साथ एक डील फाइनल की है।
इस डिल के बाद देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी बढ़ गई है। स्टोक मार्केट के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के स्टोक का प्राइज अगले छः महीने में (Best stock to buy for Short term investment in india) 300 रुपए के पार जा सकता है।
देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट को लेकर स्टोक मार्केट एक्सपर्ट बुलिश दिखाई दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस IIFL Securities के मुताबिक अगले छः महीने में देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी के स्टोक का प्राइज 300 रुपए के पार जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस IIFL Securities के मुताबिक अगले छः महीने में देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी का स्टोक अपने निवेशकों को 70% तक का रिटर्न कमा कर दे सकता है।
Best Multibagger Stock | Best stock to buy for Short term investment
इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज 175 रुपए के आसपास चल रहा है। इस समय पर देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी की मार्केट कैप बढ़कर करीबन 200 करोड़ रुपए हो गई है।यह आईटी सेक्टर का पैनी स्टोक (Penny stocks) अगले कुछ दिनों में (Best stock to buy for Short trem investment in hindi) अपने निवेशकों के लिए बेस्ट मल्टीबैगर स्टोक (Best Mulltibuggar Stock) साबित हो सकता है।
इस आईटी सेक्टर की कम्पनी देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी के स्टोक के बारे में आईआईएफएल सिक्योरिटीज ब्रोकरेज हाउस के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा है कि, ” आईटी सेक्टर की कम्पनी देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी ने अडानी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल टैक्नोलॉजी मैनेजमेंट (एआईडीटीएम) और ओरेना सोल्यूशन कम्पनी के साथ मिलकर क्लाउड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लोकचैन और चल रहे डिजिटल ट्रांफोर्मेशन टैक्नोलॉजी में आईटी के छात्रों और पेशेवरों को बेहतर बनाने और उनके करियर को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी ने यह काम किया है।”
Best stocks to buy in india for short term 2022
आईआईएफएल सिक्योरिटीज ब्रोकरेज हाउस की रिसर्च के मुताबिक देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी का स्टोक अगले छः महीने में (Best stock to buy for Short term investment in india) अपने निवेशकों को 70% तक का रिटर्न दे सकता है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इस आईटी सेक्टर की उभरती हुई कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी की सलाह दी है। आप लोग देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी के स्टोक को 140 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ अगले छः महीने के 300 रुपए के टार्गेट के साथ खरीद सकते हो।
देव इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी की मार्केट कैप अभी 200 करोड़ रुपए है। इसलिए अभी यह स्टोक एक पैनी स्टोक है। लेकिन पिछले एक साल में हमने देखा है कि बहुत सारे पैनी स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल बहुत से पैनी स्टोक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक साबित हुऐ हैं। लेकिन इस तरह के पैनी स्टोक मे इंवेस्टमेंट करना एक रिस्क भरा काम हो सकता है। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे खरीदारी करते समय स्टॉप लॉस का ध्यान जरूर रखें।
दोस्तों स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें:-
- Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Winsome textile company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Laxmi organics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi