Best penny stocks to buy 2022 in India: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे पांच penny stock के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनमें आप लोगों का एक छोटा सा इंवेस्टमेंट भी आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है। क्योंकि अभी इन penny stocks का प्राइज काफी कम है, लेकिन आने वाले समय में इन सभी कम्पनियों के शेयर प्राइज में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है।
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको ऐसी पांच penny stocks वाली कम्पनियों के बारे में बताते हैं, जो आने वाले समय में काफी अच्छा ग्रोथ करती हुई दिखाई दे सकती हैं।और ये जानने की कोशिश करेंगे की कम्पनी के फ्यूचर्स प्लान और प्रोजेक्ट क्या है?
-
Urja global company (Best penny stocks to buy 2022): (What is urja global share price target in future?)
Table of Contents
Also Read:- Adani Wilmar IPO Datails, History And Future क्या है? अदानी विल्मर कम्पनी आईपीओ
दोस्तों top 5 best penny stocks to investment in 2022 की लिस्ट में हमारा पहला पैनी स्टोक है, Urja global stock. इस कम्पनी ने अभी अपने Q3 के रिज्लट पेश किया है। और कम्पनी इसमें काफी अच्छा प्रोफिट बुक करती हुई दिखाई दे रही है।जिसके बाद से कम्पनी के शेयर प्राइज में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है। अभी ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी के शेयर प्राइज 10₹ पर चल रहा है।
लेकिन बहुत जल्दी ही इस कम्पनी के शेयर प्राइज में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है।
क्योंकि यह कम्पनी अपने नए प्रोजेक्ट पर बहुत अच्छे प्लान के साथ काम कर रही है। ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी अब सोलर ऊर्जा एनर्जी के साथ साथ इलैक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर ध्यान दे रही है। इसके साथ ही कम्पनी घरेलू इलैक्ट्रिक प्रॉडेक्ट पर भी काम कर रही है। इसलिए पिछले कुछ समय से ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी के शेयर प्राइज में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।
Also Read:- Urja Global Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
आने वाले समय में सोलर ऊर्जा एनर्जी और इलैक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि फ्यूचर्स में ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी के शेयर के प्राइज में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है। अगर आप लोग किसी पैनी स्टोक में इंवेस्टमेंट करने के बारे मे सोच रहें हैं, तो आप एक बार ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी के शेयर के बारे में विचार कर सकते हो।
ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी का शेयर इस समय पर 10₹ पर चल रहा है। लेकिन अगर स्टोक मार्केट विक्ष्लेषकों की माने तो urja global share future price target 2022 में 15₹ से लेकर 20₹ तक देखा जा सकता है।
2. Suzlon energy company (Best penny stocks to buy 2022) (What is suzlon energy share future price target 2022 in hindi?)
दोस्तों top 5 best penny stock to investment in 2022 की हमारी लिस्ट में दुसरे नम्बर पर जो कम्पनी है, उस कम्पनी का नाम है suzlon energy company. दोस्तों ये कम्पनी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी कम्पनी बनती जा रही है। बढते हुए प्रदुषण के खतरे को देखते हुऐ हमारी भारत सरकार भी सोलर ऊर्जा बनाने वाली कम्पनियों को बढ़ावा दे रही है।
जिसके चलते लगातार कम्पनी के साथ नए कस्टमर जुडते जा रहें हैं। जिसके चलते आगे आने वाले समय मे कम्पनी अच्छी ग्रोथ करते हुए दिखाई दे सकती है। लगातार नए कस्टमर जुडने की वजह से suzlon energy कम्पनी में सोलर ऊर्जा की डिमांड बढ़ती जा रही है।
Also Read:- Suzlon Energy Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
जानकारों का मानना है कि फ्यूचर्स में सोलर ऊर्जा और रिनेबल ग्रीन एनर्जी उत्पादन करने वाली कम्पनियों के शेयर अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे सकते है।इन सब बातों को देखते हुऐ हम यह कह सकते हैं कि suzlon energy कम्पनी के शेयर में इंवेस्टमेंट करना आपके लिए best penny stock to investment in 2022 हो सकता है।
इसलिए अगर आप लोग भी किसी पैनी स्टोक में अपना पैसा इंवेस्ट करने के बारे में सोच रहें हैं, तो suzlon energy share को अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखें।
-
Vodafone idea talecom company (Best penny stocks to buy 2022)
Best penny stock to investment in 2022: इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर हम जिस बात कर रहें हैं, Vodafone idea share के बारे में। पिछले कुछ समय से इस शेयर में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। Vodafone idea company एक समय पर इंडिया की सबसे बेस्ट कम्पनी थी। लेकिन समय के साथ नहीं चलने और दुसरी कम्पनियों के टेलीकाॅम सेक्टर में प्रवेश की वजह से कम्पनी के कस्टमर लगातार कम होते जा रहें थे।
Also Read:- Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
लेकिन पिछले कुछ समय से इस कम्पनी ने अपने नए प्रोजेक्ट 5G की घोषणा की है और उसके लिए फंड जमा करने की तैयारिया हो रही है। Vodafone idea share price जोकि पिछले कई सालों से गिरता ही जा रहा था,और गिरकर 2 रुपये पर पहुंच गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से vodafone idea share में काफी अच्छी रैली देखने को मिल रही है। इस समय पर शेयर 13₹ पर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके मंथली चार्ट को देखते हुऐ च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगडि़या vodafone idea share में इंवेस्टमेंट करने की सलाह दे रहें हैं। साल 2022 के लिए vodafone idea share आपके लिए बेस्ट शेयर हो सकता है।
-
JP power company (Best penny stocks to buy 2022)
Jp power company के शेयर प्राइज में पिछले कुछ समय से अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है। कंपनी की शुरुआत सन् 1994 में हुई थी। इलेक्ट्रिक विकल्स और घरेलू प्रोडेक्ट्स में बिजली की बढ़ती हुई खपत की वजह से पावर सेक्टर की सभी कम्पनियों के शेयर प्राइज में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।
Jp power company अपने बिजली उत्पादन की क्षमता को बढाने पर ध्यान दे रहा है। पिछले कुछ समय से कम्पनी के साथ नए कस्टमर भी जुडते जा रहें हैं। भविष्य को देखते हुऐ 2022 में इंवेस्टमेंट के लिए ये पैनी स्टोक आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
Also Read:- Jp Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
-
आईएफसीआई (IFCI) (Best penny stocks to buy 2022)
Best penny stock to buy in 2022 की लिस्ट में आखिरी और पांचवे नंबर पर हम जिस कम्पनी की बात कर रहें हैं, उस कम्पनी का नाम है, आईएफसीआई (IFCI). च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगडि़या का कहना है कि शेयर ने अभी चार्ट पर छ: महीने के हाई को ब्रेक किया है। शेयर अभी 16₹ के ऊपर ट्रेड कर रहा है। सुमित बगडि़या का कहना है कि शेयर में 14₹ पर खरीददारी करके 25₹ से 30₹ तक के लिए होल्ड किया जा सकता है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको पैनी स्टोक को समझने में मदद मिलेगी। इन पैनी स्टोक में आप उतना ही इंवेस्ट करें, जितने रुपए का रिस्क आप उठा सके। क्योंकि ये पैनी स्टोक फंडामेंटली इतने अच्छे नहीं होते हैं। इसलिए इनमें जितने ज्यादा रिटर्न के चांस है, तो रिस्क भी उतना ही ज्यादा होता है। इसलिए हमारी आप लोगों से यही राय रहेगीं कि आप इन पैनी स्टोक में कम से कम पैसा इंवेस्टमेंट करें।और किसी भी कम्पनी में पैसा इंवेस्ट करने से पहले एक बार अपनी तरफ से उस कम्पनी की पुरी जांच पड़ताल कर कर लेनी चाहिए।
Also Read:-
- Itc Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Nykaa Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Indian Energy Exchange [IEX] Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Paras Defence Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- What Is Uni 1/3 Credit Card In Hindi
Also Read Cryptocurrency Post:-
- न्यू लॉन्च क्रिप्टो कॉइन 2022 इन हिंदी – बना सकते हैं करोड़पति
- 2022 में निवेश करने के लिए 7 सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी
- What Is Private Cryptocurrency In Hindi ? List Of 10 Private Cryptocurrency In India ?
- क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे अच्छा ऐप