Axis Bank share price target 2023, 2025, 2030 in future: हैलों दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा की गई एनालिसिस के अनुमान से Axis Bank share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
Axis Bank बैंकिंग सेक्टर का एक मजबूत स्टोक है। एक्सिस बैंक के स्थापना साल 1993 में हुई थी। एक्सिस बैंक इंडिया का प्राइवेट सेक्टर का बहुत बड़ा बैंक है। एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरे नंबर का बड़ा बैंक है।
ये भी पढ़ें:– Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
एक्सिस बैंक में करीब अस्सी हजार कर्मचारी काम करते हैं। अभी के समय तक एक्सिस बैंक के स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट को लेकर अभी भी सभी ब्रोकरेज हाउस पोजीटिव दिखाई दे रहे हैं।
तो चलिए ये समझ लेते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की और हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान से Axis Bank share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Axis Bank share price target 2023? एक्सिस बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2023
Table of Contents
Axis Bank इंडिया के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का एक बहुत बड़ा बैंक है। पिछले कुछ समय से बैंकिंग सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक ने अपने कस्टमर की सुविधा के लिए अपने आप को डिजिटल टैक्नोलॉजी के साथ ढाल लिया है। एक्सिस बैंक की कस्टमर सर्विस काफी एडवांस है। एक्सिस बैंक का नाम पहले युटीआई UTI बैंक था।
अगर हम एक्सिस बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो पिछले कुछ समय से बैंकिंग सेक्टर काफी बुलिस दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि Axis Bank share price target 2023 में 790 रुपए से लेकर 820 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Ashok leyland company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Axis Bank share price target 2025? एक्सिस बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2025
Axis Bank stock फंडामेंटली काफी अच्छा स्टोक है। एक्सिस बैंक को इस साल आईएफ आर एशियाज एशियन बैंक आफ द ईयर और इंडिया बांड हाउस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एक्सिस बैंक को पिछले साल भी इस प्रकार के की अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
एक्सिस बैंक कस्टमर को अच्छी डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस प्लेटफार्म देने की भरपूर कोशिश कर रहा है। एक्सिस बैंक अपने कस्टमर की सुविधा को ध्यान में रखते हुऐ लगातार अपनी ब्रांचों और एटीएम बुथो को बढ़ाता जा रहा है।
अगर हम एक्सिस बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो हमें फ्युचर मे Axis Bank share price target 2025 तक 950 रुपए से लेकर 975 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Laxmi organics company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Axis Bank share price target 2030? एक्सिस बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2030
एक्सिस बैंक इंडिया का तीसरा लार्जेस्ट बैंक है। इस समय पर एक्सिस बैंक की करीब 4600 ब्रांच हैं। जबकि पुरे देश में करीबन 11300 एटीएम हैं। एक्सिस बैंक के चेयरमैन एस विश्वनाथ जी हैं। एक्सिस बैंक की अपने कस्टमर को अच्छी डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस सेवाएं प्रदान करवाने की वजह से नयी जनरेशन में बैंक के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है।
एक्सिस बैंक मैनेजमेंट आने वाले समय में छोटे कस्बों के साथ दुर दराज के गांवों में भी अपने बैंक की ब्रांच खोलता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम एक्सिस बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमें फ्युचर मे लोंग टर्म के लिए Axis Bank share price target 2030 तक 1670 रुपए से लेकर 1825 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
Is a good time to buy axis bank share?
क्या यह एक्सिस बैंक के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
एक्सिस बैंक का स्टोक फंडामेंटली काफी अच्छा स्टोक है। एक्सिस बैंक के स्टोक ने अभी तक अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। फ्यूचर में बैंकिंग सेक्टर के सभी स्टोक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसलिए सभी बड़े ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के स्टोक मे खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:– Marico company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की एनालिसिस से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।
इसलिए हमारी आप लोगों से यही सलाह रहेगी कि आप लोग किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करें। ताकि भविष्य में नुकसान होने की आकांशा को कम किया जा सके।
ये भी पढ़ें:-
- Gati company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Eki energy services Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?
- Greaves cotton Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Wardwizard innovations Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Brightcom group ncompany Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- NGL fine chemicals company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi