Apollo tyres share price target 2022, 2024, 2025, 2030 in future:
हैलो दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम की कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस के अनुमान से Apollo tyres share price target 2022, 2024, 2025, 2030 में क्या हो सकता है?
कम्पनी के बिजनेस को देखते हुऐ फ्युचर मे कम्पनी के पास ग्रोथ करने के काफी अच्छे अवसर दिखाई दे रहे हैं। अपोलो टायर्स कम्पनी की पुरे टायर्स मार्केट में काफी अच्छी पकड़ है। कम्पनी काफी समय से इस क्षेत्र में काम कर रही है। अपोलो टायर्स कम्पनी मैनेजमेंट भी काफी अच्छा है और कम्पनी की फ्युचर मे ग्रोथ के लिए काफी प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है।
तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में Apollo tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:– SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Apollo tyres share price target 2022? अपोलो टायर्स शेयर प्राइज टार्गेट 2022?
Table of Contents
अपोलो टायर्स कम्पनी का बिजनेस आटो सेक्टर के हिसाब से चलता है। और आटो सेक्टर में पिछले काफी समय से कोई अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। इसलिए अपोलो टायर्स कम्पनी का बिजनेस भी कोई अच्छा ग्रोथ नहीं कर रहा है।
लेकिन जैसे जैसे आटो सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी अपोलो टायर्स कम्पनी के प्रदर्शन में भी सुधार देखने को मिलेगा। जिससे अपोलो टायर्स कम्पनी के नेट प्रॉफिट और कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।
अगर हम Apollo tyres share price target 2022 की बात करें तो हमें 2022 में Apollo tyres share price target 215 रूपए से 230 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Persistent Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Apollo tyres share price target 2023? अपोलो टायर्स शेयर प्राइज टार्गेट 2023?
Apollo tyres company का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को इंडिया के साथ साथ विदेशों में भी फैलाने पर विशेष ध्यान दे रहा है। अभी के समय पर कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का करीबन 70% हिस्सा इंडिया से आता है। जबकि करीबन 25% रिवेन्यू यूरोपीय देशों से आता है।
अपोलो टायर्स कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 5% हिस्सा युएसए और दूसरे देशों से आता है। कम्पनी मैनेजमेंट का टार्गेट अपने प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा विदेशी मार्केट में अच्छी पकड़ बनाने का है। क्योंकि वहां पर अपोलो टायर्स कम्पनी के प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ने से कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में इंडिया की सेल्स से ज्यादा है। कम्पनी के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में होती है।
ये भी पढ़ें:– Yes bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
जिससे कम्पनी को अपने प्रोडक्ट को तैयार करने में कम लागत आती है। वहीं उस प्रोडक्ट की इंटरनेशनल मार्केट में प्राइज इंडिया से ज्यादा है। इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट अपने कारोबार को विदेशों में फैलाने पर विशेष ध्यान दे रहा है।
अगर हम फ्युचर मे Apollo tyres share price target की बात करें तो हमें 2023 में Apollo tyres share price target 270 रुपए से लेकर 285 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Apollo tyres share price target 2025? अपोलो टायर्स शेयर प्राइज टार्गेट 2025?
अपोलो टायर्स कम्पनी हर तरह के व्हीकल के लिए टायर्स मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के बिजनेस का ट्रक और बसों के सेगमेंट में अच्छा पकड़ बना हुआ है। अपोलो टायर्स कम्पनी इस सेगमेंट में इंडिया में मार्केट लीडर है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अब छोटी गाड़ियों के सेगमेंट पर भी पुरा फोकस करता नजर आ रहा है।
अभी के समय मे कार और बाइक के सेगमेंट में अपोलो टायर्स कम्पनी की इतनी अच्छी पकड़ नहीं है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी टायर्स के सभी सेगमेंट में अच्छी मजबुती से पकड़ बनाते हुए दिखाई दे सकती है। जिससे फ्युचर मे अपोलो टायर्स कम्पनी को हर सेगमेंट से अच्छा रिवेन्यू मिलता हुआ दिखाई देगा।
अगर हम Apollo tyres share price target 2025 की बात करें तो जैसे जैसे आटो सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी उसी रफ्तार से कम्पनी के रिवेन्यू में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसलिए हमें फ्युचर में Apollo tyres share price target 2025 तक 420 रुपए से लेकर 450 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:– Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
Apollo tyres share price target 2030? अपोलो टायर्स शेयर प्राइज टार्गेट 2030?
Apollo tyres company का मैनेजमेंट अपने डिस्ट्रिब्यूटर बढ़ाने पर भी पुरा फोकस कर रहा है। कम्पनी के पास अभी के समय मे करीबन 6800 डिस्ट्रिब्यूटर हैं। जिनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने डिस्ट्रिब्यूटर बढ़ाने के लिए छोटे छोटे कस्बों और गांवों की तरफ पुरा ध्यान दे रही है।
इसलिए अपोलो टायर्स कम्पनी मैनेजमेंट अपने डिस्ट्रिब्यूटर बढ़ाने को लिए गांवों और कस्बों के छोटे दुकानदारों से सम्पर्क बढ़ा रहा है। इसके अलावा कम्पनी मैनेजमेंट इंडिया के इलावा इंटरनेशनल स्तर पर भी अपने डिस्ट्रिब्यूटर बढ़ाने पर अच्छा काम कर रहा है।
अगर हम Apollo tyres share price target 2030 की बात करें तो स्टोक मार्केट काफी वोलैटिलिटी से भरा हुआ है इसलिए हम स्टोक के इतने लम्बे समय तक के प्राइज का ठीक से आंकलन नहीं कर सकते। लेकिन डिस्ट्रिब्यूटर की लगातार बढ़ती संख्या का फायदा अपोलो टायर्स कम्पनी को जरुर मिलता दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें:– Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
अपोलो टायर्स कम्पनी के फंडामेंटल्स कैसा है?
अपोलो टायर्स कम्पनी फंडामेंटली थोड़ा कमजोर दिखाई देती है। अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर करीबन 65 करोड़ रुपए का कर्ज है। जिसके मुकाबले में कम्पनी के पास कैश फ्लो 15 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से कम्पनी के ऊपर 50 करोड़ रुपए का कैश है।
अगर हम कम्पनी के कम्पिटीशन की बात करें तो कम्पनी को टीवीएस टायर्स, ब्रिजस्टोन और बहुत सी चाइनीज कम्पनी भी इस सेक्टर में कम्पनी को कड़ा मुकाबला देते हुए दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:– Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
अपोलो टायर्स कम्पनी का बिजनेस आटो सेक्टर के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है। यदि आटो सेक्टर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो इस असर अपोलो टायर्स कम्पनी के बिजनेस पर भी डारेक्ट पड़ता हुआ दिखाई देगा।लेकिन अपोलो टायर्स कम्पनी का मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा प्रयास कर रहा है।
अपोलो टायर्स कम्पनी फंडामेंटली तो इतनी अच्छी नहीं दिखाई पड़ती है। आप लोगों को हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। अपोलो टायर्स कम्पनी या फिर किसी भी दुसरी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:-
- Shyam century ferrous Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Affle india Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Mahindra and Mahindra (M&M) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- SRF Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Exide industries Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Amara Raja Batteries Share Price Target 2023, 2024 2025, 2030 In Hindi
- Titan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Borosil Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Jubilant Ingrevia Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- IRFC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi
- KRBL share price target 2022, 2023, 2025, 2023 in hindi