Anupam Finserv Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future, क्या Anupam Finserv के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
आज हम लोग इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि भविष्य में Anupam Finserv Share Price Target क्या हो सकता है? Anupam Finserv कम्पनी का स्टोक अभी के समय एक पैनी स्टोक है। लेकिन यह पैनी स्टोक होने के बावजूद भी एक कर्ज मुक्त कम्पनी का स्टोक है। इसलिए यह स्टोक भविष्य में आपके लिए बेस्ट मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है।
Anupam Finserv Company एक non banking finance sector की कंपनी है। लेकिन कम्पनी रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के पास रजिस्टर्ड है। इस कम्पनी की शुरुआत 16 मई 1991 को हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Tine Agro (Kansal fabrics) Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi
Anupam Finserv Company अपने कस्टमर को कई प्रकार के Loan प्रोवाइड करवाने का काम करती है जैसे कि Personal Loan, Business Loan और Home loan जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम करती है।
Anupam Finserv Company एक बहुत ही छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की कम्पनी के स्टोक को कई बार ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और रिटेल इंवेस्टर इसमें फस कर रह जातें हैं। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे हमें बहुत सोच समझकर पैसा इंवेस्ट करना चाहिए।
तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में फ्युचर मे Anupam Finserv Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें:- Ruchi Soya company share price target in future
Anupam Finserv Company Share Price Target 2023
Table of Contents
Anupam Finserv Company की मार्केट कैप करीब 35 करोड़ रुपए है। मार्केट कैप के हिसाब से यह एक बहुत छोटी कम्पनी है और इस प्रकार के छोटी कम्पनियों के पैनी स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है। इसलिए हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे थोड़े पैसों का ही इंवेस्टमेंट करना चाहिए। पांच हजार या दस हजार रुपए से ही इस प्रकार की कम्पनी के बहुत से शेयर खरीदे जा सकते हैं।
अगर हम कम्पनी के फ्युचर स्टोक प्राइज टार्गेट की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल रहा है। इस प्रकार के पैनी स्टोक मे हमें जबरदस्त उछाल भी देखने को मिल जाता है और लगातार अपर सर्किट लगते रहते हैं। पिछले साल हमने बहुत से पैनी स्टोक के साथ ऐसा होता हुआ दिखाई दिया है।
इस समय पर कम्पनी के स्टोक का P/E 24.20 है, जबकि इंडस्ट्रीज P/E 54. 30 है। इस हिसाब से तो कम्पनी का स्टोक अच्छे प्राइज पर मिल रहा है। अगर स्टोक मे उछाल देखने को मिला तो Anupam Finserv Company Share Price Target 2023 में हमें छः से आठ रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Sel manufacturing company share price target 2023, 25, 30 in hindi
Anupam Finserv Company Share Price Target 2025
Anupam Finserv Company के टोटल रिवेन्यू में पिछले साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल Anupam Finserv Company का टोटल रिवेन्यू 3 करोड़ रुपए था। जबकि नेट प्रॉफिट 1.30 करोड़ रुपए के आसपास रहा है। कम्पनी अपने फंसे हुए लोन को निकालने में कामयाब होती दिखाई दे रही है। जिससे कम्पनी का NPA भी कम होता हुआ दिखाई दे रहा है।
कम्पनी अब रिटेल सेक्टर की तरफ अपना फोकस ज्यादा कर रही है। अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो Anupam Finserv Company के ऊपर करीबन 50 लाख रुपए का कर्ज है। जिसे कम्पनी मैनेजमेंट लगातार कम करता हुआ दिखाई दे रहा है।
Anupam Finserv Company Share Price Target 2025 में हमें यह पैनी स्टोक अच्छा रिटर्न दे सकता है। साल 2025 तक Anupam Finserv Company के स्टोक का प्राइज टार्गेट 12 रुपए से लेकर 15 रुपए के करीब देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- TV18 Broadcast Company Long Term Share Price Target
Anupam Finserv Company Share Price Target 2030
Anupam Finserv Company के फंडामेंटल्स कोई खास नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत बार अच्छी रैली देखने को मिल जाती है। इस प्रकार के पैनी स्टोक मे आपका एक छोटा इंवेस्टमेंट भी आपको लम्बे समय में एक अच्छा रिटर्न दे सकता है।
अगर हम Anupam Finserv Company Share Price Target 2030 की बात करें तो इस तरह की छोटी कम्पनियों के पैनी स्टोक का इतने लम्बे समय के लिए शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। क्योंकि इस प्रकार के स्टोक कई बार आपको डुबा भी देते हैं और कई बार मल्टी बैगर स्टोक भी साबित हो जातें हैं।
ये भी पढ़ें:- LIC IPO Daitels in hindi
Is a good time to buy Anupam Finserv Company Stock? क्या यह Anupam Finserv Company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
Anupam Finserv Company के स्टोक मे अभी के समय में अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर कम्पनी के स्टोक की चार्ट एनालिसिस करें तो हमें 2.60 रुपए पर एक मजबूत स्पोट दिखाई दे रही है।
कम्पनी का स्टोक इस समय पर रिवर्स गियर में दिखाई दे रहा है। अगर स्टोक मार्केट में ओर गिरावट देखने को नहीं मिला तो हमें बहुत जल्द Anupam Finserv Company के स्टोक का प्राइज चार रुपए के आसपास दिखाई दे रहा है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Anupam Finserv Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।
आप लोग भी किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी जानकारी अवश्य लें। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने का विचार बनाऐ। इससे आपको भविष्य में नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें:-
- Balrampur chini mills Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Visa Steel company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Federal bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Winsome textile company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tejas network Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi