Adani Wilmar IPO Datail: हैलों दोस्तों आज हम इस में ये जानने की adani wilmar कम्पनी की हिस्ट्री क्या है? और साथ में ये भी समझने की कोशिश करेंगे की आगे आने वाले समय में adani wilmar कम्पनी का फ्यूचर क्या हो सकता है। क्या हमें adani wilmar कम्पनी के आईपीओ में इंवेस्ट करना चाहिए, या नहीं।
Adani wilmar ipo साल 2022 का दुसरा आईपीओ है।यह आईपीओ 27 Jan. को खुलेगा । Adani wilmar ipo 31Jan. तक खुला रहेगा। तो चलिए adani wilmar company के आईपीओ में अपना भाग्य आजमाने के साथ ये भी जान लेते हैं कि adani wilmar company क्या काम करती है। और कम्पनी की स्थापना से अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है?
Also Read:- Alkyl Amines Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
Adani Wilmar IPO Datail in hindi?
Table of Contents
दोस्तों कम्पनी का आईपीओ 27Jan. को खुल रहा है। यह आईपीओ 31Jan. तक खुला रहेगा। तीन फरवरी को आपको पता चल जाएगा,कि कम्पनी के आईपीओ में आपको allotment मिला है कि नहीं। अगर आपको आईपीओ में allotments नहीं मिला है, तो आपके पैसे चार फरवरी तक आपके डिमेट अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। और जिन जिन को आईपीओ में allotments मिला होगा उसके डिमेट अकाउंट में शेयर को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आठ फरवरी से आप लोग अदानी विल्मर कम्पनी के शेयर में ट्रेडिंग कर सकते हो।
Adani Wilmar company इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 3600 करोड़ रूपए जुटाने की योजना बना रही है। adani wilmar ipo पहले 4500 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की सोच रही थी, लेकिन बाद में इस आईपीओ का साइज घटाकर 3600 करोड़ रुपए कर दिया गया है। कम्पनी के किसी भी प्रमोटर ने अपने शेयर नहीं बेचे हैं।
Also Read:- Orient Green Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
कम्पनी एक रुपए की फेस वैल्यू की साथ 3600 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी। आईपीओ में Adani Wilmar Share price 218₹-230₹ रखा गया है। इस कम्पनी के एक लोट में 65 शेयर होंगे, जिसकी प्राइज बैंड़ 14950₹ है। आप लोग ज्यादा से ज्यादा 13 Lot के लिऐ अप्लाई कर सकते हो। इस समय पर इसका ग्रे मार्केट प्रिमियर 65₹ चल रहा है।
कम्पनी पर कर्ज ना के बराबर ही है। इसलिए कम्पनी आईपीओ के जरिये जुटाये हुए ज्यादातर रुपए कम्पनी के भविष्य पर ही लगाएगी। इनमें से एक हजार करोड़ रूपए कम्पनी अपने बचे हुऐ कर्ज को उतारने मे करेगी। जिसके बाद 450 करोड़ रुपए कम्पनी अपनी प्रोडेक्ट्स के लिऐ समान सप्लाई करने वाली किसी कम्पनी को खरीदनें में इंवेस्ट करना के बारे मे सोच रही है।
हम सब जानते हैं कि कम्पनी जिस भी सेक्टर में कदम रखती है,तो उस सेक्टर की लीडिंग कम्पनी बन जाती है। कम्पनी अब अपने प्रोजेक्ट के लिऐ जरूरी समान सप्लाई करने वाली किसी भी अच्छी कम्पनी को खरीद कर अपने में मिलाने का प्रोग्राम बना रहें हैं। जिससे कम्पनी को जरुरत का सामान सस्ते प्राइज पर मिल सकेगा, इससे कम्पनी की बचत आय मे बढोतरी की संभावना बढ़ जाती है।
Also Read:- Urja Global Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
What Is History And Future Of Adani Wilmar Company In Hindi? (Adani Wilmar Company की हिस्ट्री और फ्यूचर क्या है?
Adani wilmar company की शुरुआत साल 1999 में हुई थी। यह कम्पनी अदानी ग्रुप और सिंगापुर की कम्पनी Wilmar की साझेदारी की कम्पनी है। इस कम्पनी में दोनों की पाटर्नरशिप 50% है। Adani grup की इससे पहले भी छ: कम्पनियों के आईपीओ स्टोक मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। अदानी ग्रुप की सभी छ: कम्पनियों ने अभी तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न कमा कर दिया है।
Adani Wilmar Company का Fortune ब्रांड खाने के तेल की बिक्री के मामले में दुनिया का नम्बर वन ब्रांड है। वनस्पति तेल, सरसो तेल, सुरजमुखी तेल और रसोई में युज होने वाले सभी प्रकार के Oil, atta,shop,suger,rice etc. में Adani Wilmar Company का fortuner brand सबसे आगे है। कम्पनी के मैनेजमेंट पर बार बार मिडिया के द्वारा काफी आरोप भी लगते रहते हैं। लेकिन इससे कम्पनी की ग्रोथ पर कोई भी असर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दिया है। कम्पनी साल दर साल अच्छा प्रोफिट बुक कर रही है।
कम्पनी मैनेजमेंट लगातार इससे उत्पादन को बढाने और क्वालिटी पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहा है। अदानी ग्रुप के सभी कम्पनियों के पिछे प्रदर्शन को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि आईपीओ में adani wilmar company share price 230₹ काफी अच्छा प्राइज माना जा रहा है। कम्पनी के आगे ग्रोथ की संभावना काफी अच्छा है। Adani Wilmar Company FMGC Sector में India Leading company है। आगे आने वाले समय में कम्पनी काफी अच्छा ग्रोथ करती हुई दिखाई दे सकती है।
Also Read:- Vikash Ecotech Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
इसलिए अगर आप लोग इस आईपीओ में इंवेस्ट करते हो और आपका आईपीओ लग जाता है, तो सभी स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की यही राय है कि adani wilmar company share price भी दुसरी सभी अदानी ग्रुप की कम्पनियों की तरह ही ग्रोथ करता हुआ दिखाई दे सकता है। इसलिए वे सभी adani wilmar company share को लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने की सलाह दे रहें हैं।
अगर आप लोगों में से किसी का आईपीओ नहीं लग पाता है, या फिर आप आईपीओ मे रुपए लगाकर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हो तो आप लोग आठ फरवरी से स्टोक मार्केट में इस शेयर को ट्रेड कर सकते हो। यह आईपीओ ठीक बजट से एक दिन पहले आ रहा है। इसलिए शेयर बाजार में इस समय पर काफी उथल पुथल मचा हुआ रहेगा। लेकिन कम्पनी के फ्यूचर को देखते हुऐ आप इस कम्पनी के आईपीओ में अपनी किस्मत आजमा सकते हो। तो चलिए जान लेते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय मे adani wilmar company share price target 2022, 2025 तक कहां तक जा सकता है।
Adani Wilmar Share price target 2022? अदानी विल्मर शेयर प्राइज टार्गेट 2022
अगर स्टोक मार्केट विक्ष्लेषको की माने तो अदानी विल्मर कम्पनी के शेयर का प्राइज टार्गेट 2022 के अंत तक 350₹-360₹ तक देखा जा सकता है। क्योंकि कम्पनी अपने आईपीओ के द्वारा जुटाये गए ज्यादातर रुपये कम्पनी के भविष्य के प्रोजेक्ट पर ही खर्च करते हुऐ नजर आऐंगे। अगर कम्पनी के स्टोक की आईपीओ लिस्टिंग अच्छी रही तो अदानी विल्मर शेयर प्राइज टार्गेट 2022 मे 350₹ से ऊपर भी देखा जा सकता है।
What is the adani wilmar share price target 2025 ? अदानी विल्मर शेयर प्राइज टार्गेट 2025
दोस्तों आप लोग भी अदानी ग्रुप की किसी कम्पनी में लम्बे समय के लिए अपना पैसा इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं। तो आप अदानी विल्मर कम्पनी को भी अपने दिमाग में रख सकते हो। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अदानी ग्रुप की यह कम्पनी भी आने वाले समय मे दुसरी छ: कम्पनियों की तरह ग्रोथ करती हुई दिखाई दे सकती है। उनका मानना है कि अगर फ्यूचर्स के हिसाब से सोचे तो adani wilmar share price target 2025 तक 550₹-580₹ के बीच ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको adani wilmar company ipo details और। विल्म्म्म््म्म फ्यूचर्स शेयर प्राइज टार्गेट के बारे मे समझने में जरूर मदद मिलेगी। अगर आप लोगों में से कोई शेयर बाजार में नया निवेशक हो तो ,किसी भी कम्पनी के आईपीओ या फिर किसी शेयर मे अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले अपने वितिय सलाहकार या फिर किसी स्टोक मार्केट के जानकार से सलाह जरूर लें। साथ के साथ किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले उस कम्पनी के बारे में पुरी जांच अवश्य कर लें, धन्यवाद।
Also Read:-
- Paras Defence Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Mastek Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Lloyd Steel Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Steel Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Adani Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Jp Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi
- Coal india Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi