किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें:
हैलो दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में ये समझने जा रहें हैं कि किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
दोस्तों आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी बैंकों की लम्बी लम्बी लाइन में खड़े होने का समय नहीं है। इसलिए आज कल लोग आमतौर पर पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। एटीएम कार्ड से आप किसी भी बैंक के खाते से अपने पैसे आसानी से निकाल सकते हो।
इसलिए आज कल एटीएम कार्ड के युजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन कुछ नये युजर्स को यह मालूम नहीं होता है कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालें?
ये भी पढ़ें:– Gati company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप लोग किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?
Steap 1 :-
Table of Contents
किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने से पहले आपको उस बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना होगा, जिस बैंक में आपका अकाउंट हो।
Steap 2 :-
आपको अपने बैंक के एटीएम कार्ड का पिन कोड नंबर याद होना चाहिए। इसके बाद आपके पास जिस बैंक का एटीएम कार्ड है। उस बैंक के एटीएम बूथ पर जाना है। अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आप को तीन बार से ज्यादा किसी दुसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने पर अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:– Greaves cotton Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Steap 3 :-
ATM में आपको एक हरे रंग का बॉक्स दिखाई देगा। आपको ब्लॉक में अपना एटीएम कार्ड में डालना है फिर एटीएम कार्ड को बाहर निकालने की कोशिश ना करें क्योंकि एटीएम कार्ड आप की ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही बाहर निकलेगा।
Steap 4 :-
फिर आपको अपनी भाषा का चुनाव करने का आप्शन दिखाई देगा। आप अपनी इच्छानुसार अपनी भाषा चयन कर सकते हो। आप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में से किसी भी भाषा का चयन कर सकते हो।
ये भी पढ़ें:– Online paise kamane ke 5 tarike in hindi? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐ?
Steap 5 :-
इसके बाद आपको अपना पिन नंबर डालने का आप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको अपना चार या छः नम्बर का पिन कोड नंबर डालना होगा।
Steap 6 :-
इसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे कि :-
- Cash Withdrawal
- Fast Cash
- Balance inquiry
- Statement
आप लोग को Cash withdrawal का आप्शन सलेक्ट करना है।
ये भी पढ़ें:– Wardwizard innovations Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
Steap 7 :-
इसके बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे, जैसे कि:-
- Saving account
- Current account
आपको अपने अकाउंट के हिसाब से इस आप्शन को सलेक्ट करना है। ज्यादातर आम लोगों का अकाउंट सेविंग अकाउंट होता है।
Steap 8:–
इसके बाद आपको Please enter amount का आप्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको जितना अमाउंट निकालना है, उतना अमाउंट यहां पर डालना है। आप लोग एक बार में दस से बीस हजार का अमाउंट डाल सकते हो।
ये भी पढ़ें:– Brightcom group ncompany Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
इसके बाद आपको ” Your transactions is being process, Please wait” का आप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपकी ट्रांजैक्शन शुरू हो जाएगी।
कुछ ही देर में आपको आपके द्वारा भरा हुआ अमाउंट बाहर निकल आएगा। इसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड बाहर निकल आएगा।
नोट:– एटीएम से पैसे निकालने के बाद आप अपने पैसों को गिनें और कैंशल का बटन जरुर दबाएं।
ये भी पढ़ें:– Brigade enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
इस प्रकार सफलतापूर्वक अपनी ट्रांजैक्शन पुरी होने के बाद cancel का बटन जरुर दबाएं। इससे आपकी एटीएम ट्रांजेक्शन की पुरी डिटेल डिलीट हो जाएगी और आप किसी भी प्रकार के फ्रौड से बचा जा सकता है।
आप लोग इस प्रकार से किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हो और बैंक की भीड़ भाड़ से बचकर अपना कीमती समय भी खराब होने से बचा जा सकता है।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में समझा कि किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालें। अगर अब भी आपको किसी बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में परेशानी हो रही है तो आप लोग हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं। हमारी टीम आपकी पुरी मदद करने की पुरी कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें:-
- NGL fine chemicals company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tine agro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Jindal Drilling Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Tanla Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- SEL manufacturing company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi
- Best IT stocks to buy in India for long term in hindi
- Inventure growth Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi
- Tata Elsxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi